-
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी इन दिनों अपने बैग के कारण चर्चा में हैं। शीतकालीन सत्र के दौरान प्रियंका गांधी संसद में हर दिन नए बैग के साथ पहुंच रही हैं, जिन पर वे विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों का समर्थन करती हैं। 16 और 17 दिसंबर को उनके बैगों ने खासा ध्यान आकर्षित किया। (PTI Photo)
-
प्रियंका गांधी ने पहले फलस्तीन का समर्थन करते हुए बैग कैरी किया था और अगले दिन बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के समर्थन में वाला एक बैग ले रखा था। प्रियंका गांधी के इन बैग्स ने एक नया राजनीतिक विवाद जन्म दिया है। (Photo Source: @priyankagandhi/twitter)
-
16 दिसंबर को प्रियंका गांधी ने संसद में ऐसा बैग लिया, जिस पर फलस्तीन के प्रतीक चिह्न और शांति का संदेश था। इस बैग पर ‘फिलिस्तीन’ लिखा था और इसमें कैफियेह, जैतून की शाखा और कबूतर बने थे, जो फिलिस्तीनी संघर्ष और शांति का प्रतीक हैं। (PTI Photo)
-
17 दिसंबर को प्रियंका ने बांग्लादेश के हिंदू और ईसाई समुदायों के समर्थन में एक और बैग लिया। इस बैग पर ‘बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हों’ लिखा था और उसमें उड़ते हुए पक्षी और मुट्ठी बांधे हुए दो हाथ बने थे। (Photo Source: @priyankagandhi/twitter)
(यह भी पढ़ें: ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ के तहत भारत में इतनी बार हो चुके हैं चुनाव, इन 10 देशों में पहले से है लागू) -
प्रियंका गांधी के बांग्लादेश और फलस्तीन के समर्थन वाले बैगों ने संसद परिसर में एक नया विवाद खड़ा कर दिया। प्रियंका गांधी ने बैग को लेकर उठाए जा रहे सवालों का जवाब भी दिया। उन्होंने कहा कि उनका पहनावा, चाहे वह बैग हो या कपड़े, यह उनका पर्सनल चॉइस है और इसे कोई और तय नहीं करेगा।(PTI Photo)
-
प्रियंका ने कहा, “मैं जो चाहूंगी, वही पहनूंगी, और मैं किसी भी पितृसत्तात्मक सोच को नहीं मानती।” कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई विपक्षी सांसदों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ संसद परिसर में प्रदर्शन भी किया। (Photo Source: @priyankagandhi/twitter)
-
उन्होंने सरकार से इन समुदायों के लिए न्याय की मांग की और केंद्र सरकार को ‘जवाब दो’ और ‘हम न्याय चाहते हैं’ जैसे नारे लगाए। एक तरफ जहां भाजपा ने उनके इस कदम की आलोचना की है, वहीं विपक्ष और कुछ अंतर्राष्ट्रीय राजनेताओं ने उनके समर्थन का स्वागत किया है। (PTI Photo)
-
प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन के समर्थन पर पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हसन चौधरी ने भी उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारे सांसदों में इतनी हिम्मत नहीं है, जो प्रियंका ने दिखाया है। यह टिप्पणी पाकिस्तान के राजनीतिक हलकों में प्रियंका गांधी के प्रति समर्थन का संकेत है। (Photo Source: @priyankagandhi/twitter)
(यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी के अलावा इन नेत्रियों का बैग देखा? कुछ यूं नजर आईं सायानी घोष से स्वाति मालीवाल)
