
'क्वांटिको' के लिए पीपल्स चॉयस अवॉर्ड पाकर भी घबराई हुई हैं प्रियंका चोपड़ा? लॉस एंजेलिस में हुए पीपल्स चॉइस अवार्ड्स में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को उनके अमेरिकन टीवी सीरीज 'क्वांटिको' के लिए 'फेवरिट एक्ट्रेस इन अ न्यू टीवी सीरीज' का अवॉर्ड मिला। इस बारे में प्रियंका चोपड़ा ने अपने ट्विटर एकाउंट पर जानकारी दी। प्रियंका ने लिखा, 'मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं, जिन लोगों ने मेरे लिए वोट किया, उनका शुक्रिया अदा करती हूं। मेरे चाहने वालों, मैं आपके बगैर, कुछ भी नहीं हूं।' उन्होंने लिखा ‘कल पीपुल्स च्वाइस अवार्ड, अजीब बात है कि मैं घबरायी हुई हूं। मुझे लगता है किसी दूसरे देश में यह पहला नामांकन है। मुझे शुभकामनाएं दें।' ‘क्वांटिको' में प्रियंका ने एफबीआई में भर्ती हुई एलेक्स पैरिश नाम की एक युवा सदस्य की मुख्य भूमिका निभाई हैं। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे शो के कोस्टार को किस करते नजर आईं थीं। 33 साल की पूर्व विश्व सुंदरी का मुकाबला नई टीवी सीरीज श्रेणी में जेमी ली कर्टिस, एम्मा रॉबर्ट्स, मर्सिया गे हार्डेन और लिया मिशेल जैसी बडी हस्तियों के साथ था।