-
आज सोशल मीडिया का दौर है। इस दौर में अचानक कब कौन मशहूर हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। इस बात में भी सच्चाई है कि सोशल मीडिया के अलावा मेन स्ट्रीम मीडिया ने भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि जितनी तेजी से ये लोग इंटरनेट पर मशहूर होते हैं, उतनी ही तेजी से इनके गायब होने की भी संभावना रहती है। दिन-प्रतिदिन इंटरनेट के बढ़ते दायरे से किसी के मशहूर होने और सेलिब्रिटी बन जाने की संभावना बढ़ी है। आज हम ऐसी ही कुछ भारतीय महिलाओं के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें कल तक कोई जानता नहीं था, लेकिन रातोंरात वे मशहूर हो गईं। (Source: Social Media)
-
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है प्रिया प्रकाश वारियर का। मलयाली फिल्मों की नई अदाकारा प्रिया का महज कुछ सेंकेंड्स का वीडियो हाल ही में इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल हुआ और वह रातोंरात मशहूर हो गईं। (Source: Instagram)
-
मानुषी छिल्लर भी एक वक्त तक लोगों के लिए अनजान थीं। लेकिन साल 2017 का मिस वर्ल्ड खिताब जीतते ही वह रातोंरात स्टार बन गईं और हर तरफ उनकी ही चर्चा होने लगी। (Source: Facebook)
-
ऐसा हो सकता है कि आप गुरमेहर कौर का नाम अब भूल गए हों। लेकिन ये वही गुरमेहर हैं जो अपने स्लोगन 'मेरे पिता को जंग ने मारा, पाकिस्तान ने नहीं' से काफी मशहूर हुई थीं। (Source: Social Media)
-
क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां पिछले कुछ दिनों से लगातार मीडिया की सुर्खियों में छाई हुई हैं। उन्होंने शमी पर उनके साथ मारपीट करने, उनकी हत्या की साजिश रचने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं। (Source: Facebook)
-
'दंगल गर्ल' के नाम से पुकारी जाने वाली जायरा वसीम की गिनती भी ऐसी ही भारतीय लड़कियों में होती है जो रातोंरात स्टार बन गईं। आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में जबरदस्त अभिनय करने वाली जायरा हाल ही में फ्लाइट में हुई कथित छेड़खानी को लेकर भी मीडिया में चर्चा में रहीं। (Source: Facebook)
-
भारतीय वायु सेना की फ्लाइंग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी को आज हर कोई जानता है। अकेले फाइटर जेट उड़ाने वाली देश की पहली महिला पायलट बनकर उन्होंने इतिहास रच दिया। (Source: IAF)
-
ढिंचैक पूजा भी ऐसी ही भारतीय लड़कियों में से हैं, जो अचानक ही सोशल मीडिया पर छा गईं। वह अपने अजीबोगरीब गानों को लेकर लोगों में चर्चा का विषय बनी थीं। (Source: Social Media)
-
बाबा राम रहीम की सहयोगी हनीप्रीत इंसां आपको अभी भी याद होगी। बाबा के काले कारनामों का राज खुलने के बाद हनीप्रीत मीडिया की सुर्खियों में आई थी। मेन स्ट्रीम मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक पर तकरीबन एक महीने तक उसकी ही चर्चा होती रही। (Source: Indian Express)