इस साल फरवरी में दिल्ली मेट्रो से इस्कॉन टेम्पल की यात्रा के दौरान नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर सामने आई थी। इस तस्वीर में प्रधानमंत्री एक बच्चे के साथ मोबाइल में कोई वीडियो देखते हुए कैप्चर हुए थे। चंद सेकेंड का ये वीडियो जब पीएम ने अपने इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया तो देखते ही देखते वो वायरल हो गया। इस वीडियो को लगभग 90 लाख व्यूज मिले थे। मोदी दुनिया में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले राजनेता हैं। पीएम मोदी के इंस्टाग्राम पर 20 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। उन्होंने 12 नवंबर 2014 को इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने अपने अकाउंट से 300 के करीब पोस्ट किये हैं। इन पोस्ट्स में एक चीज बेहद रोचक है। बात ये है कि इनमें से ज्यादातर पोस्ट गैर राजनीतिक हैं। इन पोस्ट्स में पीएम मोदी का राजनीति से इतर एक व्यक्तित्व नजर आता है। इन पोस्ट्स में प्रधानमंत्री ज्यादातर आम लोगों के साथ नजर आते हैं। बच्चों के साथ मस्ती करते नजर आते हैं तो कहीं लोगों से गले मिलते। कुछ पोस्ट्स में मोर और बंदर की तस्वीरें हैं तो कुछ में शादी ब्याह की तस्वीरें। इंस्टाग्राम के इतर पीएम मोदी के आधिकारिक फेसबुक और ट्विटर अकाउंट को देखें तो वहां ज्यादातर राजनीति पोस्ट नजर आते हैं। दरअसल सोशल मीडिया ने 2014 के आम चुनावों में काफी अहम बूमिका निभाई थी। जब नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली तो उनके फेसबुक पेज पर 14 मिलियन से ज्यादा लाइक्स थे। उस वक्त तत्कालिक यूएस प्रेसीडेट बराक ओबामा के बाद फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले राजनेता नरेंद्र मोदी ही थे। -
संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक व्यक्ति से मिलते हुए पीएम ने लिखा, अपने नौजवान दोस्त से मिलना मेरे लिए बहुमूल्य समय था। इनकी ऊर्जा हमेशा प्रेरित करतीं हैं।
-
बाल शक्ति अवार्ड से सम्मानित ईहा दीक्षित से प्यार दुलार करते हुए पीएम मोदी।
-
राजस्थान स्थित झुंझुनू में एक कार्यक्रम के दौरान बच्चे को गिफ्ट भेंट करते हुए पीएम मोदी।
-
बॉलीवुड सितारों से मुलाकात के बाद फोटो सेशन के दौरान पीएम मोदी।
-
पद्म अवार्ड से सम्मानित किए जाने के अवसर पर महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
-
वाराणसी में एक बच्चे का कान खींचकर दुलार करते हुए पीएम।
-
गुरु नानक देव जयंती के मौके पर सिख बच्चों से बातचीत करते हुए पीएम मोदी।
-
दिल्ली मेट्रो में यात्रा के दौरान यात्रियों से बातचीत करते पीएम नरेंद्र मोदी।
-
रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं से राखी बंधवाते पीएम मोदी।