-
निकिता बेलुची फ्रांस में अडल्ट फिल्म एक्ट्रेस हैं। हाल ही में उनका गुस्सा उनपर फूटा है, जो अपने बच्चों को सही सेक्स एजुकेशन नहीं देते। सेक्स और सेक्स वर्क के बारे में बच्चों को जागरूक न करने को लेकर उन्होंने लोगों को नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि अगर लोग अपने बच्चों की फिक्र करते हैं तो उन्हें सेक्स एजुकेशन और सोशल मीडिया के बारे में अच्छे से जानकारी देनी चाहिए। बेलुची की यह प्रतिक्रिया इसलिए आई है, क्योंकि उन्हें कुछ दिनों से छोटे बच्चों के मैसेज आ रहे थे। सोशल मीडिया पर बच्चे उनसे अपनी न्यूड तस्वीरें भेजने के लिए कहते थे। ऐसे मैसेजों से लगातार तंग आकर उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की।
-
28 वर्षीय अडल्ट एक्ट्रेस ने टि्वटर के जरिए लोगों पर भड़ास निकालीं। वह बोलीं, "बच्चों को सेक्स के बारे में बता कर थक चुकी हूं।" उन्होंने आगे लिखा, "यह मैसेज खासकर उनके लिए हैं, जो अपने बच्चों की परवाह करते हैं।"
-
बेलुची को इन मैसेज में बच्चे न्यूड तस्वीरें भेजने के लिए कहते थे, जिन्हें अडल्ट स्टार ने बाद में शेयर किया था। हजारों लोगों ने उन मैसेज को रीट्वीट और लाइक करने के साथ उस पर कमेंट किया।
-
सबसे पहले उन्होंने एक 12 साल के लड़के के मैसेज का जिक्र किया, जिसने उन्हें सेक्सुअल गतिविधियां करने के बारे में लिखा था। वहीं, एक अन्य 12 वर्षीय लड़के ने भी उनसे कुछ ऐसा ही करने के लिए दरख्वास्त की थी। लड़के ने मैसेज में लिखा, "हाय, मैं 13 साल का हूं। मैं आपका फैन हूं। क्या आप मुझे अपनी कुछ न्यूड तस्वीरें भेजेंगीं?"
-
बेलुची ने इस पर साफ इन्कार कर दिया। बोलीं, "नहीं, मगर तुम्हारे मैसेज के स्क्रीनशॉट्स घर वालों को जरूर भेज सकती हूं। तुम्हें इस तरह के मैसेज करते हुए शर्म नहीं आती। बच्चे, खुद से सवाल करो और अपना काम करो। अब दोबारा मुझे मैसेज मत करना।"
-
बच्चों की हरकत पर उसे दुरुस्त करने के बाद वह लोगों पर बरसीं। उनका कहना था कि लोग अपने बच्चों को सोशल मीडिया का सही तरीके से इस्तेमाल करना नहीं सिखाते हैं।
उन्होंने आगे कहा, "मैं आपके बच्चों को समझा-समझाकर थक चुकी हूं। सेक्स वर्कर्स पर अपनी जिम्मेदारियां उतारना बंद कीजिए। युवा लोगों में अभी सेक्स को लेकर जानकारी का अभाव है।" (सभी तस्वीरेंः टि्वटर/इंस्टाग्राम)