-
खाने के मामले में पारंपरिक होटलों से अलग नए मिजाज के रेस्टोरेंट तेजी से दिल्ली वालों के दिलों में जगह बना रहे हैं। इन रेस्टोरेंट में अपनी भूख मिटाने वालों मेंं दिल्ली की सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि कई हाई प्रोफाइल नेता भी शामिल है। अब तक सिर्फ पांच सितारा होटलों में ही नजर आने वाले बड़े बड़े नेता अब इन आम से रेस्टोरेंट की तरफ तेजी से रुख कर रहे हैं। ना सिर्फ ये नेता इन रेस्टोरेंट के नियमित ग्राहक हैं बल्कि यहां कि स्पेशल डिश को खाने के लिए बेहद दूर-दूर से भी आते हैं। अगर आपको भी अगली बार इन रेस्टोरेंट में कोई हाई प्रोफाइल नेता खाना खाता मिल जाए तो ताज्जुब मत कीजिएगा। आगे की स्लाइड्स में देखिए कौन कौन से राजनेताओं के कौन कौन से हैं पसंदीदा रेस्टोरेंट और क्या हैं उनकी फेवरेट डिश … (सभी पिक्चर्स- सोशल मीडिया)
-
दिल्ली के लोधी कॉलोनी में स्थित गप्पी एक जैपनीज रेस्टोरेंट हैं। खाने पीने के मामले में ये रेस्टोरेंट इन दिनों राजनेताओं की पहली पसंद है। गप्पी में राहुल गांधी, मेनका गांधी, शीला दीक्षित, पी चिदंबरम जैसे बड़े नेता यहां के खाने के जायका लेने आ चुके हैं। द प्रिंट की स्टोरी की मुताबिक उमर अब्दुल्ला को यहां का टेपयानकी वेजिटेबल्स (Teppanyaki vegetables) और पी चिदंबरम को यहां का कैलिफोर्निया सुशी रोल (California sushi roll) बेहद पसंद है। सिर्फ भारतीय राजनेता ही नहीं आस पास के कई देशों के दूतावास के कर्मचारी और राजदूत भी अक्सर यहां आते रहते हैं।
-
दिल्ली के चाणक्यपुरी डिप्लोमेटिक एन्क्लेव में स्थित डिज्जिन (Diggin) एक इटालियन रेस्टोरेंट है। यहां के मैनेजर कमल का कहना है कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल यहां के रेगुलर ग्राहक हैं। कमल बताते हैं कि केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल देर रात अपनी पत्नी के साथ यहां आते हैं और फोर चीज पिज्जा और पेस्टो पास्ता ऑर्डर करते हैं। वैसे रेस्टोरेंट में सामान्य तौर पर पहले से सीट रिजर्व करने का चलन नहीं है लेकिन मंत्रियों, जजों और बड़े वकीलों को ये छूट दे दी जाती है।
-
दिल्ली के खान मार्केट में स्थित स्मोक हाउस (देली) खाने के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की शहर की कुछ पसंदीदा जगहों में से एक हैं। राहुल गांधी अक्सर यहां का फेसम स्मोक्ड चिकन बर्गर खाते हैं। रेस्टोरेंट का टैरेस बैठने के लिए उनकी पसंदीदा जगह है। खाने के बाद राहुल यहां की हॉट कॉफी पीना नहीं भूलते। राहुल के अलावा स्मृति ईरानी भी अपने परिवार के साथ अक्सर यहां आती है। उनका ऑर्डर पिज्जा और पास्ता रहता है।
दिल्ली के खान मार्केट में ही स्थित टाउन हॉल रेस्टोरेंट क्रिकेटर शिखर धवन, हरभजन सिंह, एक्ट्रेस सोनम कपूर, परिणीति चोपड़ा की मेजबानी कर चुका है। इसके अलावा राहुल और सोनिया गांधी भी यहां के अक्सर आने वाले ग्राहक हैं। यहां के मैनेजर कुणाल कुमार का कहना है कि राहुल और सोनिया गांधी को हमारा सुशी बेहद पसंद है। वो अक्सर यहां आते हैं। उनकी आने की खबर इससे पहले उनके प्रशंसकों को पता चले वें जल्दी से खाकर चुपचाप चले जाते हैं। -
दिल्ली के बिहार निवास चाणक्यपुरी में स्थित पोटबेली कैफे बिहार और उत्तर प्रदेश के व्यंजनों के लिए ग्राहकों के बीच लोकप्रिय है। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अक्सर यहां आते हैं। तेजस्वी यहां पर लिट्टी थाली का ऑर्डर करते हैं और करीब 30 मिनट बिताकर चले जाते हैं।
दिल्ली के खान मार्केट स्थित पार्च अपनी शानदार कॉफी के लिए जाना जाता है। रॉबर्ट वाड्रा अक्सर यहां की कॉफी का लुत्फ लेने आते हैं।