-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 69 साल के हो गए। 17 सितंबर को उनके जन्मदिन के मौके पर देश भर से उनके चाहने वालों ने उन्हें शुभकामनाएं भेजीं। प्रधानमंत्री ने उन्हें शुभकामनाएं देने वालों का शुक्रिया भी अदा किया। इस बीच पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कुछ पुराने फोटो शेयर किए। नरेंद्र मोदी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- अनमोल पल और विशेष यादों को समेटे हुए, मुझे दोस्तों से कई पुरानी तस्वीरें मिल रही हैं। मैं कुछ ऐसी तस्वीरें अनुरोध के साथ साझा कर रहा हूं। यदि आपके पास ऐसी यादें हैं तो उन्हें मेरे साथ साझा करें।
-
इस तस्वीर में नरेंद्र मोदी किसी घर के दरवाजे के बाहर बैठे हुए हैं। इसमें मोदी किसी से बातें करते हुए दिख रहे हैं।
इस तस्वीर में नरेंद्र मोदी भारत माता के पोस्टर के सामने खड़े होकर मंच से भाषण दे रहे हैं। इस तस्वीर में नरेंद्र मोदी जमीन पर बैठ लोगों संग मंत्रणा कर रहे हैं। -
इस तस्वीर में मोदी दिवंगत एपीजे अब्दुल कलाम के साथ दिख रहे हैं। तस्वीर किसी स्कूल के फंक्शन की लग रही है।
पुरानी तस्वीरें शेयर करने के पीएम के अनुरोध पर @RPJaiswal8/twitter ने नरेंद्र मोदी की ये फोटो शेयर की। @sir_jenishpatel/twitter से पीएम की ये तस्वीर शेयर की गई। -
इस तस्वीर को भी @sir_jenishpatel/twitter से शेयर किया गया।
