-
रूस में एक सबसे ठंडी जगह पर एक कार्गो विमान के टेक-ऑफ करते वक्त ऐसी दिक्कत आई कि करीब 24 अरब का सोना-चांदी रनवे पर बिखर गया। स्थानीय मीडिया द साइबेरियन टाइम्स की खबर के मुताबिक निंबस एयरलाइन के विमान का गुरुवार (15 मार्च) को टेक-ऑफ करते वक्त एक दरवाजा खुल गया जिससे कीमती धातुएं जमीन पर आ गिरीं। सामान की कुल कीमत 365 मिलियन डॉलर यानी करीब 2369 करोड़ रुपये बताई जा रही है। विमान में 10 टन सोना, प्लेटिनम और डायमंड्स ले जाए जा रहे थे। कार्गो किनरॉस गोल्ड कंपनी का बताया जा रहा है जो कि दुनिया में सबसे बड़ी सोने की खदान कंपनियों में से एक मानी जाती है। कंपनी के एक प्रतिनिधि ने बताया- ''यह महत्वपूर्ण है कि विमान में सात क्रू मेंबर और कंपनी के दो प्रतिनिधि सवार थे, उनमें से किसी को कोई चोट नहीं आई। विमान सुरक्षित उतारा जा सका। सारा कीमती सामान बरामद कर लिया गया।'' (फोटो सोर्स- twitter/The Siberian Times)
-
कंपनी के प्रतिनिधि ने आगे कहा- ''इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ इसलिए बीमा लागू नहीं होगा। हम सरकारी अधिकारियों और हवाईअड्डे की सेवाओं के काफी संपर्क में हैं। हम निश्चित तौर पर इसकी अंदरूनी जांच करेंगे। हम जहाज की क्षमता को और मजबूत करेंगे।'' (फोटो सोर्स- twitter/The Siberian Times)
-
घटना के बाद विमान जल्द ही हवाईअड्डे पर लौट आया। हवाईअड्डे के अधिकारियों के द्वारा सुरिक्षित इंतजाम किए जाने के बाद विमान को पास के गांव में उतारा जा सका। (फोटो सोर्स- twitter/The Siberian Times)
-
अधिकारियों ने साफ किया कि कुछ भी नुकसान नहीं हुआ है। घटना के वक्त विमान करीब 26 किलोमीटर की दूरी तक ही उड़ सका था जब उसका दरवाजा खुलने पर कीमती सामान बिखर गया। फिलहाल मामले की जांच जारी है। (फोटो सोर्स- twitter/The Siberian Times)