-
दिल्ली-एनसीआर में कड़ाकेदार सर्दी पड़ती है। लोगों इस दौरान घर से निकलने से भी कतराते हैं। मोटी रजाइयों-गर्म कंबलों का बंदोबस्त करते हैं। ऐसे में सोचिए कोई भीषण ठंड में बाहर घूमे-फिरे, तो कैसा होगा? वह भी ऐसी जगह जहां पर माइनस में तापमान होता हो। ऐसा असल में करना भले ही भारत में मुश्किल हो। लेकिन विदेश में हर साल कुछ इसी तरह की अनोखी प्रतियोगिता होती है। लोग इसमें नेकेड होकर बर्फीली जगह पर स्कीइंग करते हैं। ताजा मामला चीन के उत्तर पूर्वी हिस्से से जुड़ा है। यहां के हेइलॉन्गजियांग प्रांत में यबूली स्काई रेजॉर्ट है। शनिवार (24 मार्च) को यहां नेकेड पिग स्कीइंग कार्निवल का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में तकरीबन एक हजार लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कुछ लोग अंडरगारमेंट्स में दिखे तो किसी ने बिकिनी पहनकर एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद लिया।
-
स्कीइंग करते कुछ लोग इस दौरान अजीबो-गरीब कॉस्ट्यूम में भी दिखे, जिसमें सुपरहीरो (बैटमैन, सुपरमैन और आयरनमैन आदि) वाली ड्रेसेज, टोपियां और हेडगेयर शामिल थे।
-
कार्टून और गेम सीरीज पोकेमॉन के मशहूर किरदार 'पिकाचू' के कॉस्ट्यूम में एक शख्स स्कीइंग करता नजर आया। शेन लिदोंग ने इस बारे में कहा, "मैं पहली बार इस कार्यक्रम में शामिल हुआ हूं। यह वाकई में काफी मनोरंजक है।"
-
एक स्कीइयर ने चीनी हिरोइन हुआ मुलान की तरह ड्रेस पहन रखी थी। उसने इस बारे में आगे कहा, "यह बेहद मजेदार पल है। हर किसी की मेरी ड्रेस को देखकर हंसी छूट आई थी।"
-
स्कीइंग के बाद लोगों ने नाचे-गाने और ड्रिंक्स के साथ जमकर जश्न मनाया। आपको बता दें कि नेकेड पिग स्कीइंग कार्निवल की शुरुआत अमेरिका के कोलराडो शहर स्थित क्रेस्टेड बट माउंटेन रेजॉर्ट से हुई थी।
-
कार्निवल का आयोजन हर साल वसंत ऋतु आने के ठीक पहले होता है। दुनिया भर से लोग इस एडवेंचर स्पोर्ट का मजा लेने आते हैं। लेकिन हर साल इस कार्यक्रम की जगह बदल दी जाती है। (फोटोः पीपल्स डेली/साउथ चाइना/टि्वटर)