-

पाकिस्तान की वेलफेयर सोसायटी नेवर फॉरगेट पाकिस्तान ने एक एल्बम अपने फेसबुक पेज पर अपलोड की है। 'व्हाट इफ यू न्यू द विक्टिम्स' नाम से पोस्ट की गई इस एल्बम में फोटोशॉप की गई सेलीब्रिटीज की तस्वीरें हैं। जिनमें उन्हें पेलेट अटैक पीड़ित दिखाया गया है। उनके चेहरों पर पेलेट्स और गोलियों से लगे घाव हैं। यह सब कश्मीर में हुई हिंसा को दिखाने के लिए किया गया है। कश्मीरी बच्चों के चेहरे पर दर्द के ऐसे निशान देखने के बाद पाकिस्तानी वकील और एक्टिविस्ट मोहम्मद जिब्रान ने आर्टिस्ट बतूल अकील और मुर्तजा अब्बास के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की। इन तस्वीरों में कश्मीर की हिंसा झेल चुके लोगों का दर्द और मैसेज दिया गया है। पीएम मोदी की इस तस्वीर पर उन्होंने लिखा है, हमने बेसिक सर्जरी तो कर दी है लेकिन आंख के पिछले हिस्से पर घाव अभी भी है। घाव और बिगड़ सकते थे, क्योंकि पुलिस ने अस्पताल में हमें तुरंत इलाज करने से रोक दिया था।
-
शाहरुख की तस्वीर पर लिखा, इंडियन आर्मी ने जो आपके साथ किया वो एक दुखद घटना है, आप तो प्रदर्शनकारियों में शामिल भी नहीं थे। लेकिन ये स्पेशल आर्मी पावर एक्ट है। यह सेना को ताकत देता है कि वह शक के आधार पर किसी को भी गोली मार सकते हैं।
सोनिया गांधी की तस्वीर पर उन्होंने लिखा, आपकी सीधी आंख की रोशनी जाने पर हमे दुख है, लेकिन क्या करें हमारे पास केवल 5 ऑपरेशन टेबल हैं वो सभी 24 घंटे बिजी रहते हैं। अमिताभ बच्चन की तस्वीर पर ये कैप्शन था, आपके घावों के बारे में सुनकर दुख हुआ। आपको CRPF की कार्रवाई में हस्ताक्षेप नहीं करना चाहिए था। -
मार्क जुकरबर्ग को भी इससे दूर नहीं रखा गया। उनकी तस्वीर पर कैप्शन था, आप हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत रहे। हमने कोशिश की कि आपके घावों की तस्वीरें और इंटरव्यू फेसबुक पर शेयर करें। लेकिन हमें ऐसा नहीं कर पाए। सरकार ने यहां मोबाइल इंटरनेट और अखबार बंद कर दिए हैं। कर्फ्यू के दौरान हम बाहर नहीं जा सकते। हम केवल एक इंटरनेशनल जर्नलिस्ट का इंतजार कर सकते हैं कि वो हम तक पहुंचे और हमारी खबर बाहर ले जाए। डिजिटल एज में एंट्री लेने की इजाजत पूरे देश को है, लेकिन कश्मीर को डिजिटल एज में एंट्री लेने की इजाजत नहीं है।
-
क्रिकेटर विराट कोहली की तस्वीर पर लिखा गया, क्रिकेट प्रैक्टिस से लौटते वक्त आर्मी ने मेरी आंख पर गोली मारी थी। लेकिन भारतीय सेना ने मुझे कहा था कि चिंता मत करो। आर्मी ने बताया था कि ये पेलेट्स घातक नहीं हैं।
-
एश्वर्या की तस्वीर पर लिखा, मुझे पता चला है कि अपनी 4 साल की बेटी अराध्या को बचाते वक्त CRPF ने आप पर हमला कर दिया। कश्मीर में रहते हुए मैंने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ देखा है। लेकिन मैं अब भी यह यकीन नहीं कर पा रहा हूं कि वो एक 4 साल की बच्ची पर हमला करने की कोशिश कर रहे थे।
-
काजोल की तस्वीर पर कैप्शन, मुझे माफ कर दीजिए मैं आपको देखने नहीं आ पाई। मेरी 9 साल की बेटी परेशान हो जाती है जब मैं उसे थोड़ी देर के लिए भी छोड़ कर जाती हूं। वो अस्पताल के बेड पर भी सेफ महसूस नहीं करती।
-
ऋतिक रोशन की फिल्म का जिक्र करते हुए लिखा, उम्मीद है कि आप ठीक होंगे। आपको मिशन कश्मीर में देखा था। कम से कम बॉलीवुड तो कश्मीर के हालात से वाकिफ है।
इन तस्वीरों में आलिया भट्ट की तस्वीर भी शामिल थी। उस पर लिखा था, मुझे पता लगा कि मेरे बगल वाले वार्ड में आप भर्ती थीं। मैं आपका इतना बड़ा फैन हूं कि मैं आपको इस वक्त परेशान नहीं करना चाहता। आराम करें और ज्यादा स्ट्रेस ना लें।