-
एक रुपए का नोट अपने सौ साल पूरे कर चुका है। सौ साल पहले शुरू हुए इस नोट ने वक्त के साथ तरह तरह के रंग बदले हैं। इस दौरान कई बार सरकार ने इसकी छपाई भी बंद कर दी। लेकिन कुछ समय बाद सरकार को छपाई फिर शुरू करनी पड़ी। आज के समय में इस नोट कोई खास कीमत भले ही ना हो लेकिन एक समय इस नोट के भी अपने ठाठ थे। (Source: Aditya Vij)
-
1917 में छपा पहला एक रुपए का नोट। सिर्फ पहली बार ही सरकार ने वचन पत्र के साथ एक रूपए के नोट की छपाई की थी। (Source: Aditya Vij)
-
1935 में हाथ से बने पेपर पर छपा एक रुपए का नोट। इस नोट पर किंग जॉर्ज की तस्वीर देखी जा सकती है। (Source: Aditya Vij)
-
1941 में भारतीय रुपया बर्मा में भी इस्तेमाल होता था। नोट पर लगी मोहर पर साफ पढ़ा जा सकता है। (Source: Aditya Vij)
-
आजादी के बाद भारत सरकार द्वारा छापा गया पहला एक रुपए का नोट। (Source: Aditya Vij)
-
साल 1934 के बाद सरकार ने किसी नोट पर कोई वचन नहीं दिया है। (Source: Aditya Vij)
-
एक रूपए के नोट की छपाई भारत सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया मिलकर करते हैं जबकि दूसरे सभी नोटों की छपाई अकेले आरबीआई करता है। (Source: Aditya Vij)
-
एक रुपए के नोट पर वित्त सचिव के हस्ताक्षर होता है। (Source: Aditya Vij)