-
एडल्ट इंडस्ट्री में एक और पॉर्न स्टार की मौत का मामला सामने आया है। 23 वर्षीय पॉर्न स्टार ओलिविया लूआ की हाल ही में मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओलिविया की मौत की वजह ड्रग और शराब बताई जा रही है। ओलिविया लूआ ऐसी पांचवी महिला पॉर्न स्टार हैं जिनकी बीते तीन महीने में मौत हुई है। लूआ से पहले दिसंबर महीने में ही 31 वर्षीय यूरिजन बेल्ट्रन और 23 वर्षीय अगस्ट एमिज की मौत हुई थी। लूआ ने पिछले साल अप्रैल में एलए डायरेक्ट मॉडल्स नाम की कंपनी ज्वॉइन की थी। हालांकि लूआ ने अक्टूबर में पॉर्न इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया था। वह इस साल दोबारा एडल्ट इंडस्ट्री में एंट्री करने वाली थीं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
'मेट्रो यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक ओलिविया लूआ काफी समय से डिप्रेशन में थीं। वह पिछले कुछ दिनों से हैवी डोज वाली दवाईयां ले रही थी। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
वहीं लूआ के करीबी दोस्त बताते हैं कि वो काफी समय से लूआ की दवाईयों और शराब पीने की आदत से चिंतित थे। हालांकि लूआ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
ओलिविया लूआ से पहले तीन महीने के अंतराल में 4 और महिला पॉर्न स्टार्स की मौत हो चकी है। लूआ से पहले इसी महीने यानी 7 जनवरी को 20 वर्षीय ओलिविया नोवा अपने लॉस वेगास के अपार्टमेंट में मृत पाई गई थीं। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबित ओलिविया नोवा की मौत की वजह यूरिन इंफेक्शन बताई गई थी। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
-
वहीं दिसंबर महीने में 35 वर्षीय शाएला स्टाइल्ज की मौत हो गई थी। शाएला उस वक्त अपनी मां घर थीं, जोकि कनाड़ा के कंबोडिया में स्थित है। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
दिसंबर महीने में ही 23 वर्षीय अगस्ट एमिज नाम की पॉर्न स्टार अमेरिका के कैलिफोर्निया में मृत पाई गई थीं। वेंट्यूरा मेडिकल एक्जैमिनर ने इसके पीछे के कारणों का खुलासा नहीं किया था। हालांकि बाद में इसे आत्महत्या का मामला बताया गया था। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
इन पॉर्न स्टार्स के अलावा हाल ही में 31 वर्षीय यूरिजन बेल्ट्रन की रहस्यमयी तरीके से मौत हुई थी। यूरिजन की मौत की वजह ड्रग्स की ओवर डोज बताई गई थी। यूरिजन के शव के पास से कुछ दवाईयां भी मिली थी। (फोटो सोर्स- ट्वीटर)