-
Uttarakhand Tunnel rescue: उत्तराखंड के सिल्क्यारा में 11 दिनों से सुरंग हादसे में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं।(Source: Express photo by Chitral Khambhati)
-
मौके पर मौजूद रेस्क्यू मिशन में लगे अधिकारियों के मुताबिक कुछ घंटों के अंदर मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा। (Source: Express photo by Chitral Khambhati)
-
मौके का मुआयना करने पर दिखा कि ऑगर मशीन से ड्रिलिंग का काम तेजी से जारी है। (Source: Express photo by Chitral Khambhati)
-
बताया जा रहा है कि 45 मीटर तक पाइप को अंदर पुश करने का काम पूरा हो गया है। (Source: Express photo by Chitral Khambhati)
-
घटनास्थल पर 12 एंबुलेंस के साथ की 15 डॉक्टरों की टीमें भी तैनात है। (Source: PTI)
-
एहतियात के तौर पर एयर एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई है। (Source: Express photo by Chitral Khambhati)
-
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी इस पूरे रेस्क्यू मिशन पर नजर बनाए हुए हैं। (Source: Express photo by Chitral Khambhati)
