-
पंजाब नेशनल बैंक को 11400 करोड़ रुपए का चूना लगाकर फरार होने वाले अरबपति नीरव मोदी और उनके बिजनेस पार्टनर और अंकल मेहुल चौकसी के पासपोर्ट को भारत सरकार ने चार हफ्तों के लिए सस्पेंड कर दिया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर मोदी और चौकसी विदेश मंत्रालय से सात दिन के भीतर संपर्क नहीं करेंगे तो उनके पासपोर्ट रद्द कर दिए जाएंगे। नीरव मोदी इस वक्त कहां है इसे लेकर कोई भी पुख्ता जानकारी भारत सरकार के पास नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स है कि यह अरबपति बिजनेसमैन अपने परिवार के साथ अमेरिका के लग्जरी होटल में ऐशोआराम के साथ रह रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स है कि नीरव मोदी अपने पूरे परिवार के साथ न्यूयॉर्क के जे डब्ल्यू मैरियट एसेक्स हाउस में ठहरा हुआ है। वहीं विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है, 'वह इस वक्त कहां हैं इसके बारे में कुछ पता नहीं है, क्योंकि हमारे किसी भी अधिकारी का उनसे किसी तरह का कोई संपर्क नहीं हुआ है।' हालांकि टीवी रिपोर्ट की मानें तो नीरव मोदी इस वक्त ऐसेस हाउस के 36वें फ्लोर पर ठहरे हुए हैं। (फोटो सोर्स- फेसबुक नीरव मोदी/JW Marriott Essex House New York website)
-
अमेरिका के जिस होटल में नीरव मोदी के ठहरे जाने की बात कही जा रही है उस होटल में एक दिन का किराया 75 हजार रुपए है और कहा जा रहा है कि 36वें फ्लोर के एक कमरे को 67.5 लाख रुपए में 90 दिनों के लिए बुक कराया गया है। (JW Marriott Essex House New York website)
-
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक होटल के एक स्टाफ ने नीरव मोदी को देखने की बात भी स्वीकार की है। इसके अलावा उनकी पत्नी एमी जो कि अमेरिकी नागरिक हैं, उन्हें भी कई बार होटल से बाहर आते-जाते देखा गया है। आगे की स्लाइड्स में देखिए एसेक्स हाउस की तस्वीरें (JW Marriott Essex House New York website)
-
न्यू यॉर्क के फेमस सेंट्रल पार्क के पास ही इस होटल की आलीशान बिल्डिंग बनाई गई है। अगर आप सेंट्रल पार्क में बैठकर एसेक्स हाउस की तरफ देखेंगे, तो वह कुछ इस तरह दिखाई देगा। आपको बता दें कि जे डब्ल्यू मैरियट एसेक्स हाउस 1931 से बिग एप्पल स्काइलाइन का हिस्सा है। (JW Marriott Essex House New York website)
-
एसेक्स हाउस की लॉबी भी बेहद ही शानदार तरीके से बनाई गई है। इसकी लॉबी भी आर्किटेक्चर का बहुत ही खास नमूना है। (JW Marriott Essex House New York website)
-
यह तस्वीर एसेक्स हाउस के गेस्ट रूम की है। आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए इन कमरों को डिजाइन किया गया है। इन कमरों का क्षेत्रफल 350 स्क्वेयर फिट है। इन कमरों की खिड़कियों से सेंट्रल पार्क का बेहद ही आकर्षक नजारा देखने को मिलता है। कमरों में किंग साइज बेड के साथ-साथ सोफा, टीवी, स्टडी टेबल और जरूरत का सारा सामान मौजूद है। (JW Marriott Essex House New York website)
ऐसा नहीं है कि होटल के सभी कमरों की डिजाइन एक जैसी है। कमरों को डिजाइन के अनुसार भी वर्गीकृत किया गया है। जूनियर सूट, मैनहट्टन सूट, फैमिली सूट, सेंट्रल पार्क डीलक्स सूट, जैसे कमरों में वर्गीकृत किया गया है। (JW Marriott Essex House New York website) -
कमरों के बाथरूम भी बेहद ही शानदार तरीके से डिजाइन किए गए हैं। बाथरूम में शावर के साथ-साथ बाथ टब की भी व्यवस्था है। (JW Marriott Essex House New York website)
-
यह तस्वीर होटल के बार और रेस्टोरेंट की है। बार में दुनियाभर की वाइन आपको मिलेगी। हर तरह के भोजन का स्वाद आपको यहां चखने को मिलेगा। आप यहां बैठकर सेंट्रल पार्क के सुर्यास्त के नजारे का आनंद उठा सकते हैं और दिन भर की अपनी थकान मिटा सकते हैं। (JW Marriott Essex House New York website)
-
मेहमानों की सेहत को ध्यान में रखते हुए होटल में जिम और स्पा की भी व्यवस्था कराई गई है। आप यहां खुद को फिट रखने के लिए जिम जा सकते हैं और थोड़ा रिलेक्स करने के लिए स्पा का भी आनंद उठा सकते हैं। (JW Marriott Essex House New York website)
किसी खास फंक्शन के लिए भी होटल में खास व्यवस्था की गई है। यहां सोशल इवेंट्स के लिए, किसी प्रेजेंटेशन के लिए ग्रांड सैलून बनाया गया है, जो कि किसी क्लासरूम की तरह दिखता है। (JW Marriott Essex House New York website)