-
New Parliament House: मंगलवार 19 सितंबर से नए संसद भवन में कामकाज शुरू हो चुका है। नया संसद जितना भव्य है उतना ही हाइटेक भी है। सुरक्षा और सुविधा के लिहाज से ये नया भवन काफी हाइटेक है।
-
नए संसद में 1280 सांसदों के बैठने की व्यवस्था है। राज्य सभा और लोकसभा दोनों देखने में भी काफी भव्य हैं।
-
इस नए संसद भवन में 6 एंट्री गेट हैं। इनमें से तीन जिनके नाम अश्व, गज और गरुड़ गेट हैं, का इसेतमाल उपराष्ट्रपति, स्पीकर और प्रधानमंत्री करेंगे। बाकी के तीन गेट, मकर गेट, शार्दूल गेट और हंस गेट का इस्तेमाल सांसदों और पब्लिक के लिए किया जाएगा।
-
यह नई इमारत भूकंप रोधी है। मतलब कि अगर भूकंप भी आ जाए तो इस इमारत को कोई नुकसान नहीं होगा।
-
नए संसद में अधिकारियों और कर्मचारियों के ऑफिस भी हाइटेक सुविधाओं से लैस हैं। इनके दफ्तरों में कैफे, डाइनिंग एरिया, कमेटी मीटिंग की सुविधा के साथ ही हाईटेक उपकरण लगाए गए हैं।
-
इतना ही नहीं नए संसद में कॉमन रूम्स, महिलाओं के लिए लाउंज और VIP लाउंज की भी व्यवस्था की गई है।
-
बता दें कि 3 साल से भी कमं समय में बनकर तैयार हुए संसद के नए परिसर की लागत 12 करोड़ रुपये आई है।
-
नया संसद भवन पुराने पार्लियामेंट हाउस के पास ही बना है। (यह भी पढ़ें: पुराने संसद की यादों को सांसदों ने यूं किया कैमरे में कैद, देखिए तस्वीरें )