इराक के सिंजर में इस्लामिक स्टेट (ISIS) की सुरंग मिली है। जून 2014 में ISIS ने इस इलाके पर कब्जा कर लिया था, लेकिन अब यहां फिर से कुर्दिश सेना ने नियंत्रण स्थापित कर लिया है। सिंजर पर वापस कब्जा करने के बाद उन्हें ISIS की एक ऐसी सुरंग का पता चला, जिसमें 40 अलग-अलग रास्ते बने हैं। इसी सुरंग से ISIS ने कई महीनों तक दहशत फैलाई। बताया जा रहा है कि इन सुरंगों को ISIS ने सीरिया और इराक में हवाई हमलों की शुरुआत से पहले ही तैयार कर लिया था। आइये जानते हैं, कैसी है ये सुरंग? फोटो- एजेंसी -
कई सुरंग तो इतनी संकरी हैं कि सिर्फ एक ही व्यक्ति इनमें खड़ा हो सकता है। इसका एक हिस्सा किसी बंकर की तरह ही नजर आता है। फोटो- एजेंसी
-
ये सुरंगें कई सैकड़ों मीटर तक लंबी हैं और ये या तो किसी घर की दीवार से निकलती हैं या फिर फर्श से। फोटो- एजेंसी
-
यह सभी सुरंगें सारी सुविधाओं से लैस थी। यहां पर कुर्दिश सेना को बिजली, सैंडबैग्स और कुछ दवाइयां भी मिली हैं। फोटो- एजेंसी
-
कुदिर्श कमांडर ने बताया कि इन सुरंगों का प्रयोग जहां आतंकी हवाई हमलों से अपनी रक्षा के लिए करते थे तो वहीं इनमें अपने हथियार और बारूद भी छिपाकर रखते थे। यह टनल उनके लिए एक तरह से सैनिक साजो-सामान को सुरक्षित रखने का जरिया थीं। फोटो- एजेंसी
सुरंग में कुरान की कुछ प्रतियां मिली हैं। वहीं सेना को मेड इन अमेरिका इक्विपमेंट भी मिला है, जो कि बम बनाने के काम आता है। फोटो-एजेंसी
