-
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने आज से NEET UG 2022 काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। NEET UG काउंसलिंग से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी कार्यक्रम को चेक कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करें।
-
NEET UG 2022 परीक्षा कट- ऑफ से अधिक या उसके बराबर स्कोर करने वाले मेडिकल अभ्यर्थी NEET UG 2022 काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। इस साल सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 50वें पर्सेंटाइल में स्कोर करना होगा,जबकि एससी/एसटी/ ओबीसी अभ्यर्थियों को 40वें पर्सेंटाइल में स्कोर करना होगा।
-
कुल सीटों का 15 प्रतिशत एमबीबीएस कार्यक्रमों के लिए एआईक्यू कोटा के तहत आरक्षित हैं और शेष(85प्रतिशत) राज्य कोटे के तहत आरक्षित हैं।
-
नीट यूजी 2022 काउंसलिंग प्रक्रिया में चार राउंड होंगे। पहला राउंड 11 अक्टूबर से शुरू है।
-
अभ्यर्थी पहले राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 17 अक्टूबर 2022 सुबह 11 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
-
अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया में आवेदन पत्र भरना, शुल्क का भुगतान, च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग, सीट आवंटन और आवंटित कॉलेज को दिए गए समय के भीतर रिपोर्ट करना शामिल है।
