-
अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित यू-ट्यूब मुख्यालय पर गोलीबारी कर एक युवती ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस हमले में कम से कम तीन लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह मामला घरेलू विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि युवती यू-ट्यूब की पॉलिसी से तंग आ गई थी। दो पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध युवती जिसने खुद को गोली मार ली, उसकी पहचान 38 वर्षीय नसीम अगदम के तौर पर हुई है। अधिकारियों ने बताया कि उसने उत्तरी कैलिफोर्निया स्थित यू-ट्यूब मुख्यालय पर तीन लोगों को गोली मारी। यू-ट्यूब परिसर से बाहर की ओर भागते हुए एक महिला के पैर में भी चोट लग गई। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि नसीम ने जिन लोगों पर गोलियां चलाई हैं, उनमें से एक कथित तौर पर उसका बॉयफ्रेंड भी था। सैन ब्रूनो पुलिस प्रमुख एड बर्बेरिनि ने कहा कि संदिग्ध का शव मौके से बरामद हुआ। देखिए तस्वीरें। (AP Photos)
-
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि नसीम काफी लंबे समय से यू-ट्यूब पर एक्टिव थी। (Source: Youtube Screenshot)
-
यू-ट्यूब की नई पॉलिसी से वह काफी समय से नाराज चल रही थी। (Source: Youtube Screenshot)
-
उसका दावा था कि यू-ट्यूब उसके वीडियो को फिल्टर कर रहा था और कमाई से रोक रहा था। (Source: Youtube Screenshot)
-
बताया जा रहा है कि वह यू-ट्यूब पर काफी अजीबोगरीब वीडियो बनाया करती थी। (Source: Youtube Screenshot)
-
नसीम ने अपनी वेबसाइट पर यू-ट्यूब के खिलाफ कई बातें लिखी हुई थीं। (AP Photo)
-
हमले के बाद यू-ट्यूब कार्यालय में काफी अफरा-तफरी मच गई थी। (AP Photo)
-
घटना के मद्देनजर भारी तादाद में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया। (AP Photo)
-
इस वक्त यू-ट्यूब ऑफिस के पास हालात कुछ सामान्य दिख रहे हैं। (AP Photo)