-
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक नारी शक्ति मंच ने आज यानी शुक्रवार की सुबह विरोध मार्च निकाला। (PTI Photo)
-
विरोध प्रदर्शन के लिए 20 हजार से ज्यादा महिलाएं सड़कों पर उतरी। सुबह 11 बजे मंडी हाउस से शुरू हुआ मार्च बाराखंबा रोड, टॉलस्टॉय रोड होते हुए जंतर-मंतर पहुंचा। (PTI Photo)
-
इस दौरान नई दिल्ली के इन सड़कों पर एक हिस्से पर ही ट्रैफिक खोला गया था। मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक 4.5 किलोमीटर की दूरी तय करने में लगभग 1 घंटे का समय लगा। (PTI Photo)
-
सभी महिलाएं चेहरे पर ताला लगा काला मास्क लगाकर नारी शक्ति मार्च में शामिल हुईं। इस मार्च में बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज और पुरूषों की भी बड़ी संख्या शामिल हुए थे। (PTI Photo)
-
नारी शक्ति मार्च में शामिल महिलाओं ने मांग की कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग चुप क्यों है। (PTI Photo)
-
बता दें, बांग्लादेश में शेख हसीना के देश छोड़ने और अंतरिम सरकार के गठन के बाद से अब तक हिंदू और अल्पसंख्यक समुदाय को हिंसा का सामना करना पड़ रहा है। (PTI Photo)
-
बांग्लादेश से ऐसी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ रहे हैं जिनमें अल्पसंख्यक समुदाय खासकर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। (PTI Photo)
-
कई ऐसी घटनाएं भी सामने आई हैं जिनमें प्रदर्शनकारी भीड़ हिंदुओं के घरों और मंदिरों को तोड़ती नजर आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा पर चिंता जताई थी। (PTI Photo)
(यह भी पढ़ें: ‘सदैव अटल’ पहुंचे राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी समेत कई नेता, अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, देखें तस्वीरें)