-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कतर में रहने वाले भारतीय कामगारों को शनिवार (4 जून) की रात आश्वासन दिया कि वह खड़ी देश के नेताओं के साथ होने वाली अपनी बातचीत के दौरान उनकी समस्याओं को उठाएंगे। दोहा के एक चिकित्सा शिविर में भारतीय कामगारों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि उन्हें भारतीय कामगारों और उन्हें यहां लाने वाली कंपनियों को आने वाली दिक्कतों का ज्ञान है।
-
अपने छोटे से संबोधन के बाद मोदी ने कामगारों के साथ बातचीत की और साथ में जलपान भी किया। शिविर में अपने 30 मिनट के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कई कामगारों से हाथ भी मिलाए। कतर में भारतीय मूल के छह लाख से ज्यादा लोग रहते हैं।<br/><br/>मोदी ने कहा कि उनकी पांच देशों की यात्रा के दूसरे चरण में, कतर के दो दिवसीय दौरे पर पहला कार्यक्रम भारतीय कामगारों की शिविर में आना था। उन्होंने कहा, ‘मैं शनिवार (4 जून) शाम में दोहा आया और मेरे कार्यक्रम में पहले नंबर पर आपसे मिलना था।’ (PTI Photo)
-
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह कतर में बहुत अच्छा काम कर रहे चिकित्सक मित्रों को उनके काम के लिए बधाई देना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘यहां नियमित स्वास्थ्य जांच होती देखकर बहुत खुशी हो रही है।’ (PTI Photo)
-
मोदी ने उस वक्त भारतीय कामगारों के दिलों को छू लिया, जब उन्होंने कहा, ‘जब आपके देश से कोई आपकी भाषा बोलने वाला आता है, तो मुझे विश्वास है कि वह आपको खुशी देता है।’ (PTI Photo)
-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वहां मौजूद लोगों से कहा, ‘यदि आपको कुछ नियमों और कानूनों में परिवर्तन करने को लेकर दिक्कत है, तो मैं इन बदलावों को लाने के लिए आप सभी के साथ मिलकर काम करूंगा।’ (PTI Photo)
मोदी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि खाड़ी के नेतृत्व के मन में क्षेत्र में रहने वाले भारतीय समुदाय के लिए बहुत प्रेम और विश्वास है। इस संबंध में उन्होंने पिछले वर्ष कतर के अमीर की भारत यात्रा का हवाला दिया और उनके देश के विकास में भारतीय समुदाय के ‘अतुलनीय योगदान’ की उनकी तारीफों को याद दिलाया। (PTI Photo) -
मोदी ने कहा कि दुनिया में भारत की छवि उसके प्रधानमंत्री या राजदूत द्वारा नहीं बनाई गई है, बल्कि ‘आप सभी द्वारा बनाई गई है, आपका व्यवहार है, जो भारत के लिए अच्छा नाम कमा रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘यह वैश्विक साख सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा भंडार है।’ (PTI Photo)
