
Munger Case: बिहार चुनावों (Bihar Election) के बीच मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिसिया कार्रवाई के बाद गुरुवार को भीड़ ने जिले के तीन थानों पर उपद्रव किया और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद चुनाव आयोग ने जिले की एसपी लिपि सिंह (IPS Lipi Singh) औऱ डीएम राजेश मीणा (DM Rajesh Meena) को हटा दिया है। उनकी जगह पर IPS मानवजीत सिंह ढिल्लों (Manavjit Singh Dhillon) को नया एसपी और रचना पाटिल (IAS Rachna Patil) को डीएम तैनात किया गया है। रचना पाटिल की गिनती तेजतर्रार आईएएस अफसरों में होती हैं। आइए जानें उनके बारे में कुछ और बातें। रचना पाटिल मूल रूप से छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव जिले की रहने वाली हैं। उनकी शिक्षा उनके गृह राज्य में ही हुई है। रचना पाटिल 2010 बैच की IAS हैं। उनकी सबसे पहले तैनाती मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जनपद नालंदा में बतौर डीडीसी हुई थी। -
बतौर डीएम उनकी पहली पोस्टिंग वैशाली हुई। यहां पर वह अपने कामों के लिए काफी चर्चा में रहीं।
वैशाली जिले के बाद उन्हें पटना भेज दिया गया। पटना में वह सहकारिता विभाग में सहयोग समितियों के निबंधक पद पर सेवा दे रही थीं। यहां से उन्हें मुंगेर जिले की कमान सौंप दी गई। -
निजी जिंदगी की बात करें तो रचना पाटिल ने 2011 बैच के आईपीस कुमार गौतम से शादी की है। एक तरह से कुमार गौतम रचना पाटिल के जूनियर हुए क्योंकि रचना 2010 बैच की आईएएस हैं। कुमार गौतम पश्चिम बंगाल कैडर के IPS अफसर हैं। वैसे कुमार गौतम बिहार के ही रहने वाले हैं। उनका मूल निवास बिहार के भागलपुर जिले के तिलकामांझी मे है।
-
2018 में हुई रचना पाटिल की शादी में चिराग पासवान के पिता और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रहे रामविलास पासवान भी शामिल हुए थे। (All Photos: Social Media)