-
जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) के नेता लालदुहोमा ने 8 दिसंबर को मिजोरम के नए मुख्यमंत्री के रूप में सत्ता संभाली। उनकी पार्टी ने मिजोरम विधानसभा चुनाव में 40 में से 27 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया था। 74 साल के लालडुहोमा पहले IPS अधिकारी के रूप में काम कर चुके हैं। (PTI Photo)
-
उन्होंने 1972 से 1977 तक मिजोरम के मुख्यमंत्री के प्रधान सहायक के तौर पर भी काम किया था। नॉर्थ ईस्ट हिल यूनिवर्सिटी से बीए की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने 1977 में यूपीएससी की परीक्षा पीस की थी। पुलिस सर्विस में आने के बाद उन्होंने अपराधियों और तस्करों को पकड़ने के लिए गोवा में स्क्वॉड लीडर का काम किया। (PTI Photo)
-
साल 1982 में उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का सिक्योरिटी चीफ नियुक्त किया गया था। वह राजीव गांधी की अध्यक्षता वाली 1982 एशियाई खेलों की आयोजन समिति के सचिव भी थे। वहीं, लालदुहोमा ने 1984 में कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के लिए पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया। (PTI Photo)
-
काग्रेस पार्टी में आने के बाद उसी साल उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा और सांसद चुने गए। 1986 में कांग्रेस नेताओं से मतभेद के बाद उन्होंने मिजोरम कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। 1988 में दल-बदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य घोषित होने वाले पहले लोकसभा सांसद बने थे। (Photo Source: @lalduhomaofficial/instagram)
-
लेकिन अयोग्य घोषित होने के बाद उन्हें लोकसभा की सदस्यता गंवानी पड़ी थी। लालडुहोमा ने खुद के प्रयास से अपनी पार्टी, जोरम नेशनलिस्ट पार्टी बनाई थी और जेडपीएम के गठन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। (Photo Source: @lalduhomaofficial/instagram)
-
2018 के विधानसभा चुनावों में लालडुहोमा ने जूना को दो सीटों – सेरछिप और आइजोल पश्चिम से जीता। उन्होंने निवर्तमान सेरछिप विधायक और पांच बार के मुख्यमंत्री ललथनहवला को 410 वोटों के अंतर से हराया था। (Photo Source: @lalduhomaofficial/instagram)
-
17 अप्रैल 2021 को सेरछिप निर्वाचन क्षेत्र के उप-चुनाव में, लालदुहोमा ने एमएनएफ पार्टी के अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वी वनलालज़ॉमा को 3,310 वोटों से हराकर विधायी सीट दोबारा हासिल की थी। (Photo Source: @lalduhomaofficial/instagram)
-
लालदुहोमा के पर्सनल लाइफ की बत करें तो उनकी पत्नी का नाम लियानसाइलोवी है। उनके दो बेदे हैं और वो आइजोल के चौल्हमुन में रहते हैं। (Photo Source: @lalduhomaofficial/instagram)
(यह भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू ने शेयर की बेटे करण की शादी की तस्वीरें, जानिए कौन है उनकी बहू)