-
मिस रूस प्रतिभागी डायना नगोएवा को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले डायना के प्रतियोगिता में बिकिनी पहनने से खफा हैं। दरअसल मिस रूस प्रतियोगिता के स्विमसूट राउंट के लिए डायना ने बिकिनी पहना था। बता दें कि डायना रूस के दक्षिणी-पश्चिमी इलाके के मुस्लिम बहुल सोसाइटी से आती हैं। वह फिलहाल 19 साल की हैं। डायना की सोसाइटी के लोग उनके द्वारा बिकिनी पहने जाने से काफी गुस्से में हैं। इन लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए जमकर अपने गुस्से का इजहार किया है। एक शख्स ने लिखा, "तुम निश्चित तौर पर मौत पाने का अधिकार रखती हो। तुम्हें मरना साहसी और सम्मान जनक कार्य होगा।" इसी तरह की नफरत भरी कुछ और भी टिप्पणियां डायना के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई हैं। दूसरी तरफ, डायना ने इन लोगों को 'ऑल द बेस्ट' बोलकर जवाब दिया है। देखिए मिस रूस 2018 की कंटेस्टेंट डायना नवोएवा की तस्वीरें। (Photos: Beauty Of World FB Account)
-
डायना फिलहाल अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर रही हैं। (Photo: Beauty Of World FB Account)
-
डायना ने अपनी खूबसूरती से मिस रूस प्रतियोगिता में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। (Photo: Beauty Of World FB Account)
-
डायना को जान से मारने की धमकी के बाद कुछ लोगों का समर्थन भी मिला है। (Photo: Beauty Of World FB Account)
-
कुछ लोगों ने कहा है कि आप सही हैं और हम आपके साथ हैं। (Photo: Youtube Screenshot)
-
दूसरी तरफ, डायना ने इन धमकियों पर साहसिक प्रतिक्रिया दी है। (Photo: Youtube Screenshot)
-
डायना ने धमकी देने वालों को 'ऑल द बेस्ट' बोलकर उन पर तंज कसा है। (Photo: Beauty Of World FB Account)
