-
एक फर्स्ट लेडी को बहुत से काम करने होते हैं। उनपर पूरे दिश की निगाहें टिकी होती हैं। इसके अलावा एक स्टाइल को मेंटेन करके रखने पड़ता है। मिशेल ओबामा एक ऐसी फर्स्ट लेडी हैं जिन्होंने ना केवल समाज के लिए अच्छा काम किया बल्कि स्टाइल सेंस को भी बनाए रखा।
-
मिशेल ओबामा ने स्लीवलेस और फिलेयर्ड वाले गाउन को बहुत मशहूर बनाया है।
-
मिशेल की फेयरवेल स्पीच में कई इमोशन देखने को मिले थे।
-
मिशेल ने कहा था कि पिछले आठ सालों में उन्होंने कुछ हद किसी काम को किया है। आपको जनता वोट के जरिए नहीं चुनता है और यही आपकी आजादी का गिफ्ट है।
-
मिशेल ने अपने समय को बच्चो की शिक्षा के लिए वकालत करते हुए, हेल्दी लाइफस्टाइल को प्रमोट करने के लिए और फैशन इंडस्ट्री की डार्लिंग बनते हुए गुजारा है।