-
सेल्फी लेने के शौकीन हैं? अच्छी सेल्फी लेने का दावा भी करते हैं तो जरा ठहरें। आपका यह दावा गलत साबित हो सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बिल्ली छाई हुई है। वह सेल्फी लेने में इतनी माहिर है कि लोग उसे सेल्फी कैट बता रहे हैं।
-
बिल्ली न केवल खुद की सेल्फियां लेती हैं, बल्कि अपने दोस्तों को भी फ्रेम में कैप्चर करती है। कभी जीभ निकाल कर पोज देती है, तो कभी बर्फीले मौसम में स्नोमैन के साथ मस्ती करती है और फोटो लेती है।
-
बिल्ली के मस्ताने अंदाज से जुड़ी ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर yoremahm नाम के पोस्ट की गई हैं। देखिए यह बिल्ली कैसे इस तस्वीर में अपने दो दोस्तों के साथ सेल्फी क्लिक कर रही है।
-
सेल्फी कैट दोस्त-यारों के साथ मौज-मस्ती का कोई मौका नहीं गंवाती। आसपास जब भी कोई दोस्त होता है तो झट से कैमरा लेकर फोटो लेने में जुट जाती है।
-
बिल्ली की इन तस्वीरों को देख लोग भी इन्हें तेजी से वायरल कर रहे हैं। यही कारण है कि इसे लोग अब सेल्फी कैट बता रहे हैं, जिसे कैमरे से बेहद लगाव मालूम पड़ता है।
-
सेल्फी कैट की तस्वीरों वाले इंस्टाग्राम अकाउंट को यह खबर लिखे जाने तक तकरीबन 41 हजार लोगों ने फॉलो किया हुआ था, जिनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। (सभी तस्वीरें: इंस्टाग्राम/yoremahm)
