-
Pia Singh, DLF: पिया सिंह डीएलएफ के संस्थापक औऱ चेयरमैन कुशल पाल सिंह की बेटी हैं। पार्टियों के प्रति उनकी दीवानगी के लिए उन्हें पार्टू वूमन नाम से भी नवाजा जाता है। पिया के बारे में कहा जाता है कि वह आज रात दिल्ली तो अगली रात मुंबई और फिर उसकी अगली रात बैंगलुरू की पार्टी में भी मौजूद हो सकती हैं। पिया करीब 20 सालों से अपने पिता के साथ कारोबार में हाथ बंटा रही हैं।
-
पिया ने Wharton School of Business, University of Pennsylvania, U.S.A., से फाइनेंस में ग्रैजुएशन किया है। पिता के कारोबार में आने से पहले पिया जनरल एलेक्ट्रिक्स (GE) में काम करती थीं।
-
पिया सिंह डीएलएफ की नॉन एग्जुक्य़ूटिव डायरेक्टर हैं। साथ ही वह डीएलएफ एंटरटेनमेंट की सीईओ भी हैं।
-
साल 2008 में पिया ने देश का पहला लग्जरी मॉल डीएलएफ एम्पोरिया खोला था।
-
पिया ने देश की बड़ी आउटसोर्सिंग कंपनी जेनपैक्ट को डीएलएफ के साथ मिलाया था।
-
पिया सिंह ने सरना एक्सपोर्ट वाले टिम्मी सरना से शादी रचाई है। टिम्मी शादी के बाद डीएलएफ के एमडी बन चुके हैं।
-
Wallmine.com के मुताबिक डीएलएफ में बतौर नॉन एग्जुक्य़ूटिव डायरेक्टर पिया की सैलरी करीब 38 लाख रुपए मासिक है।
-
पिया सिंह का नाम प्रतिष्ठित फोर्ब्स की शक्तिशाली और धनवान महिलाओं में भी शुमार हो चुका है। (All Photos: Social Media)