-
शहनाज खान का नाम पिछले कुछ दिनों से लगातार मीडिया में आ रहा है। दरअसल, उन्होंने राजस्थान के भरतपुर जिले के गरहाजन गांव की सबसे युवा और पहली एमबीबीएस सरपंच बनने की उपलब्धि हासिल की है। 24 वर्षीय शहनाज ने गांव के सरपंच चुनाव में 195 वोट से जीत दर्ज की है। शहनाज से पहले उनके दादा गांव के सरपंच थे। शहनाज के दादा पर शैक्षणिक योग्यता का झूठा प्रमाणपत्र देने का आरोप लगा था, जिसके बाद पिछले साल अक्टूबर में हुआ चुनाव रद्द कर दिया गया था। इसके चलते इस बार शहनाज ने खुद ही चुनाव लड़ने का फैसला लिया। शहनाज के चुनाव जीतने के बाद कहा जा रहा है कि वह गांव की लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास करेंगी। आइए, विस्तार से जानते हैं शहनाज के बारे में। (Source: Social Media)
-
राजस्थान में सरपंच का चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार का कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है। (Source: Social Media)
-
शहनाज के दादा पिछले 55 सालों से गांव के सरपंच रहे हैं, जबकि उनके पिता गांव के मुखिया हैं। (Source: ANI)
-
शहनाज ने कहा कि लोग अभी भी अपनी बेटियों को स्कूल भेजने से कतराते हैं। इसलिए मैं लड़कियों को शिक्षा दिलाने के लिए काम करूंगी। (Source: Social Media)
-
शहनाज खान उत्तर प्रदेश के तीर्थांकर महावीर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रही हैं। (Source: Social Media)
-
यह शहनाज के एमबीबीएस का आखिरी साल चल रहा है। (Source: Social Media)
-
उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई गुरुग्राम के श्रीराम स्कूल से और 12वीं मारुति कुंज के दिल्ली पब्लिक स्कूल से की है। (Source: Social Media)
-
देखना यह होगा कि शहनाज राजनीति में कितनी लंबी यात्रा तय करती हैं। (Source: Social Media)