-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मथुरा पहुंचे। मथुरा के पशु आरोग्य मेले में पहुंचकर पीएम ने कृषि से जुड़ी कई योजनाओं की शुरुआत की। इस दौरान प्लास्टिक के खात्मे के लिए एक मशीन का जायजा भी लिया जिसकी मदद से सिंगल यूज्ड प्लास्टिक, पॉलीथीन को क्रश किया जा सकता है। मेले में घूमते हुए एक वक्त ऐसा भी आया जब प्रधानमंत्री जमीन पर बैठ कूड़ा छांटने लगे। (All Photos: @bjplive/twitter)
-
दरअसल प्लास्टिक को क्रश करने वाली मशीन की फंक्शनिंग को समझाते हुए पीएम को बताया गया कि पहले कचरे में से प्लास्टिक को अलग किया जाता है फिर उस प्लास्टिक को इस मशीन की मदद से क्रश कर दिया जाता है। इसी दौरान डेमो के लिए वहीं पास में बैठ कुछ महिलाएं कचरे से प्लास्टिक को अलग कर रही थीं।
-
प्रधानमंत्री भी उन्हीं महिलाओं के साथ बैठ गए और कचरा छांटने लगे।
-
प्लास्टिक क्रश करने वाली मशीन की कार्यशैली को समझते प्रधानमंत्री।
-
मथुरा के पशु आरोग्य मेले में पीएम मोदी ने गौ पूजन भी किया।
-
पीएम वहां मौजूद अधिकारियों से पशुओं के टीकाकरण पर भी जानकारी लेते दिखे।
-
मेले का जायजा लेने केे बाद प्रधानमंत्री ने मथुरा में एक जनसभा को भी संबोधित किया।