-
Manish Sisodia House: मनीष सिसोदिया दिल्ली के उप मुख्यमंत्री हैं। दिल्ली के सरकारी स्कूलों के कायाकल्प के लिए मनीष सिसोदिया की खूब वाहवाही होती है। आम आदमी पार्टी के फाउंडर मेंबर्स में से एक मनीष सिसोदिया राजनीति में आने से पहले पत्रकार थे। यूपी में हापुड़ के रहने वाले मनीष सिसोदिया अब दिल्ली में ही अपने सरकारी आवास में रहते हैं। आइए देखें अंदर से कैसा है दिल्ली के डिप्टी सीएम का घऱ:
-
मनीष सिसोदिया का सरकारी आवास दिल्ली में मथुरा रोड पर है।
गेट के अंदर घुसते ही घर पर सामने की तरफ महात्मा गांधी की तस्वीर लगी है। मनीष सिसोदिया अकसर अपने घर के अंदर की फोटोज सोशल मीडिया में शेयर करते रहते हैं। -
अपने बेटे के साथ बातचीत करते मनीष सिसोदिया।
मनीष सिसोदिया का घर अंदर से काफी सिंपल दिखाई देता है। सिसोदिया ने अपने घर के लॉन में बैडमिंटन कोर्ट भी बनवा रखा है। लॉन में वह बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिख चुके हैं। -
घर में मनीष सिसोदिया अपनी पत्नी सीमा औऱ बेटे मीर के साथ रहते हैं।
-
हापुड़ दिल्ली से काफी पास होने के चलते अकसर मनीष सिसोदिया के माता-पिता भी उनके घर आते रहते हैं। मनीष सिसोदिया के पिता शिक्षक रहे हैं।
-
Photos: Manish Siodia Twitter And Agency