-
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार, 31 मार्च 2025 को कोलकाता के रेड रोड पर ईद-उल-फितर के अवसर पर राज्य के लोगों को संबोधित किया। (Express Photo by Partha Paul)
-
इस मौके पर उन्होंने सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की और विपक्षी दलों पर दंगा भड़काने की कोशिश करने का आरोप लगाया। (Express Photo by Partha Paul)
-
सांप्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश का आरोप
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने संबोधन में कहा, “कुछ लोग राज्य में दंगे भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। मैं आप सभी से अपील करती हूं कि ऐसे उकसावे में न फंसें। पश्चिम बंगाल सरकार हमेशा अल्पसंख्यकों और सभी समुदायों के साथ खड़ी रहेगी।” (Express Photo by Partha Paul) -
उन्होंने विपक्षी दलों, विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई-एम) पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दोनों दल मिलकर राज्य में अशांति फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। (PTI Photo)
-
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे ने कहा, “हम धर्मनिरपेक्ष हैं. नवरात्रि चल रही है, मैं इसके लिए भी शुभकामनाएं देती हूं, लेकिन हम नहीं चाहते कि कोई अराजकता पैदा करे। आम लोग अराजकता पैदा नहीं करते, लेकिन राजनीतिक दल करते हैं। आज लाल और गेरुआ एक हो गया। इसे रहने दें। यह शर्म की बात है।” (Express Photo by Partha Paul)
-
“राम और बाम” पर हमला
ममता बनर्जी ने भाजपा और वाम दलों की आलोचना करते हुए उन्हें “राम और बाम” की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि ये दोनों पार्टियां सांप्रदायिक दंगे भड़काने के लिए योजनाबद्ध तरीके से उकसावे की राजनीति कर रही हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इन दलों की विभाजनकारी राजनीति से बचें।. ( PTI Photo) -
“मुझसे पूछा गया कि क्या मैं हिंदू हूं?”
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें अक्सर उनके धर्म को लेकर सवाल किया जाता है। इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “मुझसे पूछा गया कि क्या मैं हिंदू हूं।” (PTI Photo) -
उन्होंने आगे कहा, “मेरा उत्तर है— मैं हिंदू भी हूं, मुसलमान भी हूं, सिख भी हूं और ईसाई भी हूं। सबसे पहले, मैं एक भारतीय हूं। विपक्षी दलों की राजनीति केवल लोगों को बांटने के लिए है, लेकिन मैं ऐसा नहीं होने दूंगी।” (Express Photo by Partha Paul)
-
रामनवमी पर संभावित हिंसा की चेतावनी
मुख्यमंत्री ने आगामी 6 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर संभावित सांप्रदायिक तनाव की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि कुछ तत्व राज्य में दंगे भड़काने की फिराक में हैं और लोगों को ऐसे उकसावों से बचने की जरूरत है। (Express Photo by Partha Paul) -
“हम किसी को दंगा नहीं करने देंगे”
ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार सांप्रदायिक हिंसा रोकने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “हम सभी धर्मों के लिए अपने प्राणों की आहुति देने के लिए तैयार हैं।” (Express Photo by Partha Paul) -
उन्होंने आगे कहा, “बहुसंख्यकों का कर्तव्य है कि वे अल्पसंख्यकों की रक्षा करें और अल्पसंख्यकों का कर्तव्य है कि वे बहुसंख्यकों के साथ शांतिपूर्वक रहें। हमारी एक ही आवाज है— दंगे रोकना।” (Express Photo by Partha Paul)
-
बीजेपी पर सीधा हमला
मुख्यमंत्री ने भाजपा पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, “अगर भाजपा को अल्पसंख्यकों से समस्या है, तो क्या वे देश के संविधान को बदल देंगे?” (Express Photo by Partha Paul) -
उन्होंने भाजपा की राजनीति को “विभाजनकारी और जुमला राजनीति” करार दिया और आरोप लगाया कि यह पार्टी देश को बांटने का काम कर रही है। (Express Photo by Partha Paul)
-
अभिषेक बनर्जी का भी भाजपा पर निशाना
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी इस अवसर पर भाजपा की नीतियों पर निशाना साधा। (Express Photo by Partha Paul) -
उन्होंने कहा, “भाजपा कहती है कि ‘हिंदू खतरे में हैं’ और उनके दोस्त कहते हैं कि ‘मुसलमान खतरे में हैं’। सच्चाई यह है कि पूरी देश की एकता और अखंडता खतरे में है। हम बंगाल में किसी भी तरह के सांप्रदायिक विभाजन को स्वीकार नहीं करेंगे।” (PTI Photo)
(यह भी पढ़ें: जंग के बीच गाजा में ऐसे मनाई जा रही ईद, ध्वस्त मस्जिदों के बाहर नमाज अदा करते दिखे लोग, आंखों में आंसू ला देंगी तस्वीरें)
