महाराष्ट्र में दलित पार्टियों द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान प्रदेश भर से हिंसा, संड़क और रेल की नाकाबंदी, पथराव, जुलूस और विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आ रही हैं। हालांकि प्रदेश सरकार का दावा है कि उन्होंने बंद के मद्देनजर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे लेकिन आज सड़क पर लोगों को तरह तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सोमवार को पुणे में एक जुलूस के दौरान मराठा और दलित कार्यकर्ताओं की बीच झड़प के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया। जिसके बाद दलित संगठनों ने बुधवार को महाराष्ट्र बंद का एलान किया था। सोशल मीडिया पर बंद के दौरान की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। एक वीडियो में तो एक छोटा सा बच्चा भी दोनों हाथों में पत्थर लिए नजर आ रहा है। आगे की स्लाइंड्स में देखिए बंद की कुछ और तस्वीरें… ( सभी पिक्चर्स सोशल मीडिया) -
कई टैक्सी ऑटो रिक्शा संघटनों ने भी इस बंद का समर्थन किया है लेकिन मुंबई की जीवन रेखा, उपनगरीय ट्रेन और बेस्ट (बॉम्बे इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट) ने अपनी बस सेवाओं को सामान्य रूप से जारी रखा है। 187 बसों को नुकसान पहुंचने के बाद महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) ने ऐहतियात बरतते हुए कुछ संवेदनशील इलाकों में बस सेवाएं निलंबित कर दी है।
पालघर के ठाणे और विरार स्टेशनों पर रेल सेवा रोकने की कोशिश में दलित कार्यकर्ताओं के समूह नारेबाजी करते और झंडे लहराते हुए रेलवे ट्रैक पर कूद गए, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें रोक लिया। -
विभिन्न क्षेत्रों में कुछ ऑटो और टैक्सी चल रहे है लेकिन प्रसिद्ध डब्बावालों ने दिन के लिए अपनी सेवाएं बंद कर दी हैं। ठाणे, नागपुर, पुणे और अन्य शहरी क्षेत्रों के मुकाबले बाहरी इलाकों में बंद का ज्यादा असर देखने को मिला। तटीय कोंकण क्षेत्र और बीड, लातूर, सोलापुर, जलगांव, धुले, अहमदनगर, नासिक और पालघर जैसे दलित बहुल इलाके लगभग पूरी तरह से बंद रहे।
-
दलित पार्टी भारीपा बहुजन महासंघ के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने एक जनवरी की पुणे की घटना पर नाराजगी जाहिर करने के लिए बुधवार को शांतिपूर्ण महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है। प्रकाश अबंडेकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के पोते हैं।
दहिसर चेकपोस्ट पर भीड़ उमड़ी और नाकाबंदी कर दी, जिससें गाड़ियों की आवाजाही प्रभावति हुई। मुंबई में जोगेश्वरी, पवई और अंधेरी ईस्ट के हिस्सों में वाहनों पर पथराव हुआ। मुंबई में कॉलेज और विद्यालय में सामान्य रूप से खुले हुए है, लेकिन सावधानी बरतने के लिए स्कूल बसों को सड़कों से दूर रखा गया हैं। चेंबूर में एक निजी स्कूल बस पर पत्थरबाजी हुई, लेकिन किसी को चोट नहीं पहुंची। -
सड़क पर जा रही कारों पर हमला करता एक युवक।
-
मुबई एयरपोर्ट रोड पर जाम के कारण परेशान यात्री।
-
बंद के दौरान कार पर चढ़कर कार के ऊपर पत्थर मारता एक युवक।
-
बंद के चलते सड़क पर क्रिकेट खेलते बच्चे।
-
इस दौरान इस बच्चे का एक वीडियों भी सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में ये बालक दोनों हाथ में पत्थर लिए नजर आ रहा है। इतने छोटे बच्चे के हाथ में पत्थर देखकर ट्विटर यूजर्स ने अपनी नराजगी दिखाई।
