-
100 से भी ज्यदा अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर्स का खात्मा करने वाले महाराष्ट्र पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि अब वह राजनीति में किस्मत आजमाएंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आगामी विधानसभा चुनाव में शिवसेना उन्हें उम्मीदवार बना सकती है। प्रदीप शर्मा ने 1983 में महाराष्ट्र पुलिस ज्वॉइन किया था। उनके बैच के दो पुलिस अफसर और थे जिनका खूब नाम हुआ। एक थे शहीद विजय सालस्कर और दूसरे प्रफुल्ल भोंसले। इन तीनों की तिकड़ी ने दाऊद, छोटा राजन औऱ अरुण गवली गैंग के लगभग 300 अपराधियों को मौत के घाट उतारा था। (All Pics: PradeepSharma/facebook)
-
1990 के दशक में जब मुंबई में अंडरवर्ल्ड अपने चरम पर था तब पुलिस के आला अधिकारियों ने फैसला ऑन द स्पॉट यानि एनकाउंटर का मन बना लिया। इसके लिए मुंबई पुलिस के तीन अफसरों को फ्री हैंड दिया गया। फ्री हैंड यानि कि वो चाहे जो करें लेकिन मुंबई की सड़कों से अडरवर्ल्ड साफ होना चाहिए। इन तीनों अफसरों के नाम थे प्रदीप शर्मा, विजय सालस्कर और प्रफुल्ल भोंसले।
-
ये तीनों 1983 बैच के थे। इन तीनों ने जिस तरह से दनादन एनकाउंटर कर अंडरवर्ल्ड की चूलें हिला दीं उसके बाद से पुलिस महकमा 1983 बैच को 'किलर बैच' की संज्ञा देने लगा।
-
इस तिकड़ी ने जिस तरह से एनकाउंटर कर मुंबई की सड़कों को गंदगी साफ की पूरे देश में उसकी चर्चा हुई। इतना ही नहीं इन एनकाउंटर्स पर बॉलीवुड में कई फिल्में भी बनीं। अब तक 56 इनमें से प्रमुख थी।
-
माना जाता है कि अब तक 56 में नाना पाटेकर ने प्रदीप शर्मा का किरदार निभाया था। फिल्म में नाना दया नायक नाम के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की भूमिका में थे।
-
साल 2008 में प्रदीप शर्मा पर फेक एनकाउंटर का आरोप लगा और उन्हें 13 पुलिस वालों समेत सस्पेंड कर दिया। इस पुलिस टीम ने कोर्ट में केस किया और 2013 में इन्हें सफलता भी मिली। ये लोग फिर से सर्विस में बहाल हो गए।
-
प्रदीप एनकाउंटर एक बार फिर से मीडिया की सुर्खियों में छा गए थे जब उन्होंने साल 2017 में दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को गिरफ्तार किया था।