-
Dilip Chhabaria, DC: दिलीप छाबड़िया देश के मशहूर कार डिजाइनर हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन से शाहरुख खान तक कई फिल्मी हस्तियों की कार डिजाइन की है। कार के साथ ही वह सेलेब्स की आलीशान वैनिटी वैन भी डिजाइन करते हैं। दिलीप अजय देवगन की फिल्म 'टार्जन द वंडर कार' की भी कार डिजाइनकर चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश की मशहूर शख्सियतों की सवारी डिजाइन करने वाला खुद कुन गाड़ियों का मालिक है। आइए देखते हैं दिलीप छाबड़िया का प्राइवेट कार कलेक्शन:
-
DC Avanti: इस स्पोर्ट्स कार को खुद दिलीप छाबड़िया ने डिजाइन किया है। डीसी अवंती का नाम दुनिया की सबसे सस्ती स्पोर्ट्स कार में शुमार है। इसे 35 लाख रुपए में तैयार किया गया है।
-
Aston Martin Vanquish: दिलीप छाबड़िया के पास करीब 4 करोड़ की एस्टन मार्टिन भी है।
-
BMW X6M: दिलीप छाबड़ीया के पास मेटालिक ब्लू कलर की बीएमडब्लू X6M भी है।
-
Mercedes-Benz SLS AMG: दिलीप छाबड़िया के पास मर्सिडीज की कई गाड़ियां हैं।
-
-
(Photos: Social Media)