-
Coronavirus Lockdown: देशव्यापी लॉकडाउन के बीच एक मां के जज्बे औऱ साहस को सोशल मीडिया सलाम कर रहा है। दरअसल रजिया बेगम नाम की इस महिला ने 1400 किमी स्कूटी चलाकर अपने बेटे को घर सुरक्षित ले आई। महिला तेलंगाना के निजामाबाद की रहने वाली है। लोग रजिया के लिए लिख रहे हैं कि मां से बड़ा योद्धा कोई और नहीं हो सकता।
-
रजिया बेगम निजामाबाद के एक स्कूल में पढ़ाती हैं। लॉकडाउन के कारण उनका बेटा निजामुद्दीन आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में फंसा हुआ था।
-
बेटे की चिंता ने मां को सताया तो रजिया बेगम पहुंच गईं नेल्लोर। नेल्लोर से स्कूटी पर ही अपने बेटे को लेकर वह निजामाबाद के सफर पर निकल पड़ीं।
-
स्कूटी पर उन्हें इसलिए जाना पड़ा क्योंकि लॉकडाउन के कारण यातायात के सभी साधन बंद हैं।
-
1400 किलोमीटर स्कूटी चलाकर बेटे को घर लाने वाली रजिया बेगम की तारीफ से सोशल मीडिया पटा हुआ है। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/covid-19-bollywood-celebrities-who-tested-positive-for-coronavirus/1373497/ “>COVID 19 से बॉलीवुड भी नहीं रहा अछूता, ये सेलेब्स निकल चुके हैं कोरोना पॉजिटिव