-
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपनी पत्नी ऐश्वर्या से अलगाव को लेकर इन चर्चा में हैं। उन्होंने अपनी पत्नी से तलाक की अर्जी पटना के फैमिली कोर्ट में दाखिल की है। तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी को सिर्फ छह महीने ही हुए थे। बता दें कि ऐश्वर्या राजद नेता चंद्रिका राय की बड़ी बेटी हैं। वे राजद के विधायक हैं और परिवहन मंत्री भी रह चुके हैं। चंद्रिका राय की पत्नी यानी ऐश्वर्या की मां पूर्णिमा राय पटना वूमेन्स कॉलेज में प्रोफेसर हैं और बिहार महिला उद्योग संघ की उपाध्यक्ष भी हैं। बताया जाता है कि तेजप्रताप परिवार की सुखशांति के लिए अपने वैवाहिक जीवन की कुर्बानी देना चाहते हैं। तेज प्रताप की ओर से दायर केस नंबर 1208/2018 है। शादी के महज 6 महीने बाद ही पत्नी से तलाक की अर्जी ने सभी को हैरान कर दिया है। आइए जानते हैं ऐश्वर्या के बारे में कुछ रोचक बातें। (Photos: Social Media)
-
ऐश्वर्या राय ने पटना के नॉट्रेडम स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की है।
-
ऐश्वर्या की छोटी बहन का नाम आयुषी और छोटे भाई का नाम अपूर्व है।
-
बता दें कि तेज प्रताप यादव राजद विधायक हैं और पूर्व में स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं। हालांकि वह ग्रेजुएशन फेल हैं।
-
तेज प्रताप और ऐश्वर्या के अलगाव की खबर इस समय मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है।
-
ऐश्वर्या की छोटी बहन आयुषी इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद फिलहाल जॉब कर रही हैं।
-
ऐश्वर्या के छोटे भाई अपूर्व इस वक्त लॉ की पढ़ाई कर रहे हैं।
-
ऐश्वर्या ने एमिटी यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है।
-
इससे पहले, तेज और ऐश्वर्या की शादी ने भी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी थी।