-
इंडिगो ने मुंबई से लखनऊ की अपनी एक उड़ान के दौरान पत्रकार अर्णब गोस्वामी को कथित तौर पर परेशान करने को लेकर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के इस निजी एयरलाइन से सफर करने पर मंगलवार को छह महीने की रोक लगा दी। साथ ही एयर इंडिया ने भी अपनी कंपनी के विमान से उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस घटना के बाद कुणाल कामरा ने राइट विंग और लिबरल्स में अंतर बताया। इसके बाद लोग मीम्स के जरिए उनके ऊपर हमला बोल रहे हैं। कुणाल कामरा मुंबई स्थित अपने आवास पर (Express File Photo by Janak Rathod)
-
कुणाल कामरा ने ट्वीट किया, "राइट विंग- गोली मारो सालों को…। लिबरल्स- हमें फ्लाइट में किसी को परेशान नहीं करना चाहिए और व्यक्ति विशेष के प्राइवेट स्पेस का सम्मान करना चाहिए।" Photo-Twitter@kunalkamra88
-
टि्वटर यूजर @asoka_in ने कामरा पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, "एक लिबरल ने पूछा किसे प्रेम करते हो? मैंने कहा, “देश से" गुस्सा हो गया .. कहने लगा "बीजेपी" के आदमी हो।" Photo: Twitter@PKTanwar20
-
उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी घटना पर संज्ञान लिया और भारत की अन्य एयरलाइंस से कामरा पर इसी तरह की पाबंदी लगाने की ‘सलाह’ दी। इसके बाद एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कामरा सरकारी एयरलाइन से उड़ान नहीं भर पाएंगे, हालांकि उन्होंने पाबंदी की अवधि के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। Photo: Twitter@Marvadi_
-
इंडिगो द्वारा कामरा की हवाई यात्रा पर छह माह की रोक पर कामरा ने ट्वीट किया,‘‘शुक्रिया इंडिगो। छह माह का निलंबन यकीनन आपकी भलमनसाहत है। मोदी जी तो हमेशा के लिए एयरइंडिया को निलंबित कर देंगे।’’ Photo: Twitter@Tapan_999
-
विस्तारा एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने पीटीआई से कहा, ‘‘विस्तारा ऐसी किसी भी हरकत को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति पर अडिग है जो यात्रियों और कर्मचारियों की रक्षा, सुरक्षा और उनकी गरिमा को चोट पहुंचाती हो। हम तय प्रक्रिया का पालन करेंगे।’’ Photo: Twitter@sameerkhan268