-
प्रयागराज के कुंभ में हर रोज लाखों की संख्या में लोगों की आवाजाही हो रही है। जहां पर देश से लेकर विदेशी भी डुबकी लगाते दिख रहे हैं। 2019 का दिव्य कुंभ अब तक हुए सभी कुंभों से महंगा बताया जा रहा है। योगी सरकार ने इस बार के दिव्य कुंभ में तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया करवाई हैं। यही वजह है कि इस साल के कुंभ में देश के कोने-कोने से लोगों की भीड़ संगम में देखने को मिल रही है। इस बार के कुंभ में राजनेताओं का भी खूब आना-जाना हो रहा है। शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दिव्य कुंभ पहुंचे। प्रयागराज में गडकरी उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ पहुंचे। दोनों नेताओं ने गंगा में डुबकी लगाई और इसके बाद पूरे विधि-विधान से पूजा पाठ किया। तस्वीरों में देखें अब तक कौन-कौन से नेता लगा चुके डुबकी। (All pics- PTI)
-
संगम में डुबकी लगाने के बाद गंगा की पूजा करते केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य।
-
बीते मंगलवार (29 जनवरी) को सीएम योगी ने संगम में स्नान किया था।
-
योगी के साथ उनकी कैबिनेट के 25 सहयोगियों ने भी डुबकी लगाई।
अखिलेश यादव भी संगम में स्नान कर चुके हैं। उनकी यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। स्मृति ईरानी कुंभ के शुरुआती दिनों में ही स्नान कर चुकी हैं। हेमा मालिनी भी कुंभ में डुबकी लगा चुकी हैं। हेमा ने कुंभ मेले में बने गंगा पंडाल में सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी थी।
