-
भारत में ऐसे कई प्रसिद्ध चेहरे हैं जो अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम की वजह से जनता के बीच एक अलग पहचान बनाए हुए हैं। उन्हें ना सिर्फ उनके काम की वजह से बल्कि उनके विचारों की वजह से भी जनता काफी पसंद करती है। फिर चाहे वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हों, या फिर बिजनेसमैन रतन टाटा। फेमस बॉलीवुड एक्टर सलमान खान हो या फिर राहुल गांधी। ये सभी ऐसे चेहरे हैं जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में शानदार काम तो किया है लेकिन कुछ वजहों से ये सभी आज तक कुंवारे हैं। आज जानते हैं इनके अकेले होने की वजह क्या है।
-
भारतीय राजनीतिक इतिहास में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को एक कुशल राजनीतिज्ञ, भाषाविद, कवि और पत्रकार के रूप में जाना जाता है। वह एक ऐसे नेता रहे हैं जिन्हें जनता के साथ-साथ हर पार्टी के लोग पसंद करते हैं। लेकिन इन्होंने कभी भी शादी नहीं की वह कुंवारे ही रहे। राजनीतिक सेवा का व्रत लेने की वजह से वह आजीवन कुंवारे रहे। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के लिए आजीवन अविवाहित रहने का फैसला लिया था।
बात बच्चों के चहेते पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की करें तो वह अपने विचारों की वजह से लोगों के दिलों में जगह बनाई। वह एक फेमस साइंटिस्ट तो थे, लेकिन अपने मृदु स्वभाव की वजह से सबके चहेते बन गए। किताब में उन्होंने शादी नहीं करने की वजह का जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि अगर वह शादी कर लेते तो शायद इसकी आधी उप्लब्धि भी हासिल नहीं कर पाते जो उन्होंने हासिल की। वह अपने काम को हमेशा सबसे ऊपर रखते थे। -
बॉलीवुड में टाइगर जिंदा है, किक, बजरंगी भाईजान जैसी एक से एक दमदार फिल्में करने वाले एक्टर सलमान खान भारत के मोस्ट एलिजबेल बैचलर माने जाते हैं। उनसे शादी करने के लिए लड़कियां हमेशा तैयार रहती हैं लेकिन सलमान फिर भी कुंवारे हैं। इसकी वजह उनका बिजी शेड्यूल हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि भारत में माता-पिता बच्चों के 30 साल के होने से पहले ही उनकी शादी कर देना चाहते हैं लेकिन वह शादी नहीं कर पाए। उन्होंने कहा मैं जिस तरह लगातार काम कर रहा हूं मैं शादी को छोड़ता जा रहा हूं। अब मैं सिर्फ बच्चे चाहता हूं।
-
फेमस बिजनेसमैन रतन टाटा ने एक टॉक शो के दौरान कभी शादी नहीं करने के फैसले पर बात की। उन्होंने बताया कि वह चार बार शादी करने के करीब पहुंच ही गए थे। लेकिन आखिर में वह कुछ वजहों से डर गए और शादी नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि उन्हें शादी नहीं करने पर कोई पक्षतावा नहीं है।
-
पिता की मौत के बाद राजनीति में कदम रखने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज तक कुंवारे ही हैं। बॉक्सर विजेंदर सिंह ने जब राहुल गांधी से 2017 में पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के 112वें सालाना सत्र में पूछा था कि वह शादी क्यों नहीं कर रहे, तो उनका जवाब था- इस मामले में वह भाग्य पर भरोसा करते हैं। विजेंदर ने कहा था कि उनके गांव में यह आम सवाल है कि राहुल भैया कब शादी करेंगे। साथ ही, यह भी जोड़ा कि ऐसी धारणा बनती जा रही है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद शादी करने का अलग ही चार्म होगा। राहुल ने पहले तो यह कह कर जवाब टाल दिया कि यह बहुत पुराना सवाल है। लेकिन, जब विजेंदर और ऑडियंस की ओर से दबाव पड़ा तो बोले- मैं भाग्य में यकीन रखता हूं, जब होगी तब होगी।
-
बॉलीवुड में झंकार बीट्स, मिस्ट एंड मिसेज अइय्यर और शादी के साइड इफेक्ट्स जैसी फिल्में करने वाले एक्टर राहुल बोस भी अभी तक कुंवारे हैं। उन्होंने शादी नहीं करने के फैसले पर कहा कि मैं काफी बदसूरत हूं, कोई लड़की नहीं है। उन्होंने कहा कि दुल्हन खोजने के लिए मुझे बहुत ही ज्यादा अमीर होना होगा।