-

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे ने मिताली बोरुडे से शादी रचाई है। दोनों की शादी 27 जनवरी 2019 को हुई थी। शादी से पहले मिताली और अमित सालों तक एक दूसरे को डेट कर चुके हैं। आइए जानते हैं कौन हैं मिताली ठाकरे (Photos: Mitali Thackeray Facebook & Social Media):
-
मिताली देश के मशहूर बेरिएट्रिक सर्जन संजय बोरुडे की बेटी हैं। मिताली का एक भाई है जिनका नाम राहुल है।
-
मिताली पेशे से फैशन डिजायनर हैं।
-
अमित ठाकरे की बहन उर्वशी मिताली बोरुडे की बहुत अच्छी दोस्त हैं। उर्वशी के जरिए ही अमित और मिताली की मुलाकात हुई थी।
-
मिताली ने उर्वशी ठाकरे के साथ मिलकर द रैक नाम से फैशन लेबल भी चला चुकी हैं।
-
अमित ठाकरे ने मुंबई के पोद्दार कॉलेज से अपनी पढाई पूरी की है। वहीं मिताली ने रुइया कॉलेज से अपनी शिक्षा पूरी की है।
-
मिताली और अमित ठाकरे की शादी बेहद शानदार तरीके से हुई थी।
-
राज ठाकरे के बेटे-बहू को आशीर्वाद देने तमाम मशहूर शख्सियतों ने शिरकत की थी।
-
मिताली ने सोशल मीडिया पर अपने ससुर राज ठाकरे के साथ यह फोटो शेयर की थी।