-
भारत देश के 69वें गणतंत्र दिवस में इस बार 10 देशों के राष्ट्रध्यक्षों ने राजधानी दिल्ली में दस्तक दी है। ये सभी डेलीगेट्स गणतंत्र दिवस के समारोह के दौरान आसियान समिट में बतौर मेहमान बनकर शामिल हुए। 10 देशों के मेहमानों में ब्रूनेई के सुल्तान हसन अल बोल्कियाह उस वक्त सुर्खियों में आ गए जब वह खुद अपना जंबो जेट उड़ाकर दिल्ली पहुंचे। हसन अल सुल्तान का नाम दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर लोगों में शामिल है, लेकिन इस मामले में हसन अल सुल्तान के बेटे अब्दुल मतीन का भी कोई जवाब नहीं है। अब्दुल मतीन के शानदार शाही लाइफस्टाइल के बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। अब्दुल मतीन ब्रूनेई के सुल्तान हसन अल बोल्कियाह के 5 बेटों और 7 बेटियों में से हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
अब्दुल मतीन ब्रूइने के सुल्तान हसन अल बोल्कियाह की दूसरी पत्नी श्रीमति हज मरियम के बेटे हैं। प्रिंस अब्दुल मतीन का जन्म 10 अगस्त 1991 में हुआ था। हालांकि साल 2003 में सुल्तान हसन अल हज मरियम से अलग हो गए थे। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम) -
अब्दुल मतीन का लाइफस्टाइल काफी शानदार और शाही है। 26 वर्षीय अब्दुल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी शानदार तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इंस्टाग्राम पर अब्दुल मतीन के करीब 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
प्रिंस अब्दुल मतीन सुल्तान हसन अल के 10वें बच्चे हैं। सुल्तान हसन अल के पास करीब 20 बिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं। इस वजह से उनकी गिनती दुनिया के के जाने-माने रहीशों में होती है। सुल्तान हसन अल अपने सोने के महल और शानो-शौकत के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
अब्दुल मतीन लंदन के किंग्स कॉलेज से इंटरनेशनल पॉलिटिक्स की पढ़ाई कर रहे हैं। पिछले ही साल वो स्कूल ऑफ अफ्रीकन और ओरियंटल स्टडीज से इंटरनेशनल डिप्लोमेसी में ग्रेजुएट हुए हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
प्रिंस अब्दुल मतीन ने नेशनल लेवल तक बैडमिंटन खेला है। इसके साथ ही वो फुटबॉल, पोलो, मिक्स्ड मार्शल आर्ट, स्कूबा डाइविंग और स्कीइंग के शौकीन हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
मतीन अक्सर मिलीट्री के फनशन में यूनिफोर्म पहनकर शामिल होते हैं। उनका आउटफिट अक्सर सुर्खियां बटोरता है। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
मतीन नई-नई जगह घूमने के शौकीन है। मतीन के पास खुद के प्लेन और हेलिकॉप्टर हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
प्रिंस अब्दुल मतीन खुद प्राइवेट जेट उड़ाकर नई-नई जगह घूमते हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
मतीन एक एथेलेटिक्स के रूप में भी जाने जाते हैं। बॉक्सिंग उनका पेशन है। लंदन में रहने के दौरान वह बॉक्सिंग की ट्रेनिंग भी ले चुके हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम) मतीन को पेट्स के रूप में शेर रखने के शौक हैं और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेर और तेंदुए के बच्चों के साथ उनकी काफी फोटोज भी हैं। खबरों की मानें तो वह खुद को 'फादर ऑफ टाइगर्स' बुलाते हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
