-
आने वाली 20 जनवरी को कश्मीर की वादियों में एक महिला पुरुषों को कार रेस में चुनौती देने जा रही हैं। कश्मीर के रहने वाली डॉ शर्मीन मुस्ताक निजामी कश्मीर की पहली महिला कार रेसर हैं। गुलमर्ग में होने जा रहे दो दिन के बिग फ्रोजन रश 2 रेस में वो हिस्सा लेंगी। शर्मीन की उम्र 40 साल है और वो दो बच्चों की मां भी हैं। काफी समय से शर्मीन इस कार रेस के लिए ट्रेनिंग कर रही हैं। शर्मीन का कहना है कि उनका सपना दूसरी महत्वाकांक्षी कश्मीरी महिलाओं के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत बनना है। ऐसी कश्मीरी महिलाएं जो कि बदलाव लाना चाहती हैं और पुराने बाधाओं को तोड़कर अपने सपने जीना चाहती हैं। हिजाब पहनकर कश्मीर की पहली महिला कार रेसर का पुरुषों को रफ्तार के खेल में चुनौती देते देखना कश्मीरी आवाम के लिए भी नया अनुभव होगा। (सभी पिक्चर्स- इंस्टाग्राम)
अपनी रेस के लिए उत्साहित शर्मीन का कहना है कि मैं आखिर रेस के लिए जा रही हूं। ये मेरा बहुत पुराना सपना था। मैं 20 साल से कार चला रही हूं। मुझे कार चलना रोमांचित करता है। कश्मीरी ऑफ रोड के संस्थापक अली का कहना है कि मैंने शर्मीन को जीत के लिए अपना ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा है। वो रेस के लिए तैयार लग रही है। शर्मीन चाहती हैं उनकी तरह और भी दूसरी कश्मीरी महिलाएं रेस और दूसरे खेलों के लिए आगे आएं। वो भविष्य में एक महिला कार रेसर्स की टीम भी खड़ा करना चाहती हैं। -
शर्मीन अपने बच्चों के साथ।
-
शर्मीन अपने परिवार के साथ श्रीनगर में रहती हैं।
