-
करगिल विजय को आज 20 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस युद्ध में हिस्सा लेने वाले देश के हजारों रणबाकुरों की वीरता के किस्से आज भी कश्मीर की घाटियों में गूंजते हैं। बता दें कि 1999 में जम्मू कश्मीर के करगिल जिले में एलओसी के पास भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के छक्के छुड़ा दिए थे। आइए तस्वीरों में देखते हैं भारतीय सेना के अदम्य साहस की झलकियां…
-
1999 के कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सेना के जवानों के कब्जे वाली पोस्ट पर भारतीय जवान। (एक्सप्रेस आर्काइव फोटो)
-
1999 पाकिस्तान के साथ कारगिल युद्ध में भारतीय सेना (एक्सप्रेस आर्काइव फोटो)
जम्मू और कश्मीर के द्रास सेक्टर में टाइगर हिल को फिर से हासिल करने के बाद 18 ग्रेनेडियर्स के हाथों में राष्ट्रीय ध्वज के साथ खुशी मनाते हुए भारतीय सेना के जवान (एक्सप्रेस आर्काइव फोटो) -
कारगिल विजय दिवस की 10 वीं वर्षगांठ पर कारगिल युद्ध के दौरान प्वाइंट 4812 पर खाली गोली के खोखे। (26 जुलाई, 2009 ताशी तोब्याल एक्सप्रेस फोटो )
