-

मुंबई में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के दफ्तर पर बीएमसी(BMC) द्वारा की गई कार्रवाई का मुद्दा मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक में छाया हुआ है। इसपर जमकर राजनीति भी हो रही है। इन सबके बीच आइए जानते हैं आखिर कौन हैं बीएमसी के कमिश्नर जिनके आदेश पर हुई कंगना रनौत के घर पर कार्रवाई।
बीएमसी के कमिश्नर के पद पर तैनात हैं आईएएस अफसर इकबाल सिंह चहल। इकबाल सिंह चहल 1989 बैच के IAS हैं। वह मूल रूप से राजस्थान में गंगानगर जिले के रहने वाले हैं। -
इकबाल सिंह चहल ने प्राथमिक शिक्षा जोधपुर के केंद्रीय विद्यालय से ली है। इसके बाद उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक और कम्युनिकेशन में बीटेक किया। बीटेक करने के बाद वह प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी हार्वर्ड चले गए। वहां से उन्होंने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में डिग्री ली।
इकबाल सिंह चहल का लंबा प्रशासनिक अनुभव है। वह गृह मंत्रालय से लेकर महाराष्ट्र के शहरी विकास मंत्रालय तक का काम देख चुके हैं। वह थाणे के डीएम भी रह चुके हैं। -
कोरोना महामारी के दौरान मुंबई के धारावी इलाके में अपने काम के लिए इकबाल चहल की काफी प्रशंसा हुई थी। उनके काम को देखते हुए ही उद्धव सरकार ने उन्हें बीएमसी के कमिश्नर जैसी अहम जिम्मेदारी सौंपी।
इकबाल चहल एक फिजिकली फिट अधिकारी के तौर पर भी जाने जाते हैं। वह साल 2004 से ही मैराथन में हिस्सा लेते रहे हैं। इकबाल सिंह चहल के फेसबुक पेज से पता चलता है कि वह काफी अच्छा योग भी कर लेते हैं। -
बीएमसी कमिश्नर इकबाल चहल को उनके प्रशासनिक कार्यों के लिए कई सम्मानों से भी नवाजा जा चुका है। (All Photos: Iqbal Chahal Facebook)