आज बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना का नाम का नाम एक सक्सेजफुल ऐक्ट्रेस में शुमार है, जो लाखों दिलों पर राज करती हैं। लेकिन वहीं दूसरी ओर उनकी बहन रंगोली एक ऐसे दर्द से जूझ रही हैं, जिसे दूर करने के लिए लाख कोशिश की तब जाकर उनका थोड़ा सा दर्द कम हुआ है। जी हां, दरअसल, कंगना की बहन एक एसिड अटैक विकटिम हैं। आपको बता दें कि रंगोली 2006 में एसिड अटैक किया गया। इस हादसे में उनकी एक आंख की 90 फीसदी रोशनी चली गई और ब्रेस्ट भी खराब हो चुका। इस हादसे के दर्द का कंगना की बहन ने खुद खुलासा किया। रंगोली ने बताया कि जब मेरे साथ ऐसी घटना हुई तो मुझे सांस लेने में काफी प्रॉब्लम हुई, भोजन नली खराब हो चुकी थी, क्योंकि श्वास नली सिकुड़ चुकी थी। लिहाजा ऐसे समय में रंगोली को सिर्फ अपने चेहरे के दाग धब्बों की फिक्र थी बजाए आंतरिक शरीर के। हालांकि बाद में रंगोली को देश में सबसे अच्छा ट्रीटमेंट मिला। ये दर्द खुद कंगना की बहन ने बयां किया। कंगना की बहन ने बताया कि हादसे के बाद से उनका ऑपरेशन हुआ और 57 बार सर्जरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि समय से अगर एसिड अटैक विकटिम का इलाज नहीं हुआ तो पूरे शरीर में इनफेक्शन फैल जाता है। रंगोली भोजन नली और श्वास नली काफी डैमेज होने के कारण अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही थी। जब रंगोली हॉस्पिटल में एडमिट थी और उस समय उन्होंने कई ऑपरेशन का सामना किया। हर दिन अलग-अलग ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन थिएटर में ले जाया जाता था।" -
रंगोली बोलीं, "प्लास्टिक सर्जरी इतनी आसान नहीं है। यह आपको नया चेहरा नहीं देती। मेरी जांघों से स्किन निकाल कर दूसरी जगह लगाई गई। 57 सर्जरी हुई। 23 की उम्र में रंगोली ने काफी मानसिक तनाव झेला।
उस वक्त कंगना स्ट्रगल कर रही थी। वह मुझे यहां ले आई। माता-पिता मेरा दर्द देख नहीं पा रहे थे।" हालांकि अब कंगना चाहती हैं कि रंगोली अपने दर्द को दुनिया के सामने लाएं। -
-
अपने भाई और बहन कंगना के साथ रंगोली