-
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और NRC को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी हैं। लोग सड़कों पर उतर इस कानून के विरोध में आवाज बुलंद कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार CAA, NRC और NPR के खिलाफ ताल ठोंकते हुए बिहार में महीने भर लंबी यात्रा पर हैं। कन्हैया कुमार की इस यात्रा का नाम है: 'जन-गण-मन यात्रा'। बिहार के सभी 38 ज़िलों में यह यात्रा सीएए, एनआरसी और एनपीआर के ख़िलाफ़ लोगों को एकजुट करने के लिए की जा रही है। कन्हैया की रैलियों में भारी भीड़ जुट रही है। कन्हैया अपनी रैलियों में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं। रोजगार से लेकर अर्थव्यवस्था तक के मुद्दों पर कन्हैया सरकार पर निशाना साध रहे हैं। ( All Photos: Kanhaiya Kumar Instagram )
-
रैली के चौदहवें दिन कन्हैया डिहरी ओनसोन और औरंगाबाद पहुंचे। यहां से उन्होंने सरकार पर नौकरियों को लेकर कटघरे में खड़ा किया।

कन्हैया कुमार ने रहा कि न यात्रा के चौदहवे दिन डेहरी और औरंगाबाद में जन-सभाओं का आयोजन हुआ। देश के युवाओं को नौकरियाँ नही मिल रही है, उस वजह से उनकी शादी नहीं हो रही है, वो परिवार की ज़िम्मेदारी नही उठा पा रहे हैं। -
कन्हैया ने कहा लगातार नौकरी की चिंता के कारण युवा मानसिक तनाव का शिकार हो रहे हैं और देश के नेता “धर्म ख़तरे में है” का ड्रामा कर रहे हैं।

CAA और NRC को लेकर कन्हैया कुमार ने कहा कि एनआरसी का मुद्दा इसलिए लाया गया कि साम्प्रदायिक तनाव फैले और इसी आड़ में अमित शाह को पीएम बनाया जा सके। -
कन्हैया कुमार ने कहा कि हरियाणा, झारखण्ड, महाराष्ट्र तथा दिल्ली के चुनाव स्थानीय मुद्दों पर नहीं लड़े गये बल्कि कश्मीर तथा शाहीनबाग जैसे मुद्दों पर लड़े गये, नतीजा आपके सामने है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आ जाने के बाद किसी का भी दिमाग खराब हो ही जाता है।
-
कन्हैया ने कहा कि सरकार का काम लोगों को सुरक्षा देना होता है लेकिन यहां तो सरकारी संस्थानों को ही बेचा जा रहा है। इन संस्थानों से जुड़े लोगों की नौकरियां खतरे में पड़ गईं हैं और ज़िन्दगी अस्त व्यस्त हो गई है।
-
कन्हैया को अपनी रैलियों में लोगों का भारी समर्थन प्राप्त हो रहा है। हालांकि कुछ लोग उनकी इस यात्रा का विरोध भी कर रहे हैं।
-
कन्हैया का विरोध करने वाले उनपर यात्रा के दौरान कई बार हमला भी कर चुके हैं। कन्हैया की टीम ने दावा किया है कि अब तक उनपर 7 बार हमले हो चुके हैं।