-
Israel – Palestine conflict: पिछले तीन दिनों से इजरायल और हमास (Hamas) के बीच भीषण जंग जारी है। पूरी दुनिया में यह जंग चर्चा का विषय बनी हुई है। इस संग्राम में अब कर 1100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
-
हमास ने शनिवार को इजरायल पर भयंकर हमला बोला। हमास के हमले में 700 इजरायलियों की जान जा चुकी है।
-
हमास ने 7 अक्टूबर की सुबह करीब 6 बजे एक के बाद करीब 5000 हजार रॉकेट इजरायल पर दाग दिये। इजरायली इंटेलिजेंस मोसाद को इस हमले की भनक भी नहीं लगी थी।
-
करीब हजार फिलिस्तिनी हमले के साथ ही इजरायल में घुस आए और भयंकर मारकाट मचाने लगे।
-
इजरायल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमास पर हमला बोल दिया। इजरायली सेना ने भी हमास के ठिकानों पर कई रॉकेट दागे।
-
इजरायली हमले में करीब 450 फिलिस्तीनियों की जान जा चुकी है। ये आंकड़े और बढ़ सकते हैं।
-
बता दें कि फिलिस्तीन के हमास में करीब 27 हजार लोग हैं। इन्हें 6 रीजनल ब्रिगेड में बांटा गया है। इसकी 25 बटालियन और 106 कंपनियां हैं। इनके कमांडर बदलते रहते हैं।
-
हमास और इजरायली सेना में कई बार हिंसक झड़पें हुई हैं। जब भी ये दोनों टकराए हैं नुकसान हमेशा हमास का ही हुआ है।
-
इजरायली हमले से तबाह फिलिस्तीन की चर्चित मस्जिद के मलबे को निहारते लोग। (All Photos: AP)
