-
इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच जंग जारी है। दोनों तरफ से एक दूसरे पर निशाना साधा जा रहा है। हालांकि इजरायल हमेशा से हमास पर भारी पड़ा है। इजरायली सैनिकों ने हमेशा से हमास पर करारा प्रहार किया है। आइए जानते हैं क्या खाकर लड़ते हैं इजरायली सैनिक:
-
इजरायली डिफेंस फोर्सेज(IDF) ने अपने सैनिकों के लिए नाश्ते से शाम के डिनर और शराब तक पर नियम बना रखे हैं। IDF के मुताबिक इजरायली सैनिकों को नाश्ते में ट्यूनीशियाई सैंडविच, भरवां पेस्ट्री, शाकशुका, सलीह, हम्मस और फलाफेल के साथ मूसली, अनाज और एनर्जी बार मिलता है।
-
बात लंच की करें तो इजरायली सैनिकों को लंच में शॉवर्मा, ग्रिल्ड चिकन, गोमांस से बने हैम्बर्गर, ग्रील्ड टोफू, श्नाइटल टोफू, श्वार्मा टोफू और एक शाकाहारी हैमबर्गर सहित शाकाहारी भोजन।
-
लंच में सैनिकों को बोनलेस चिकन की डिश, चावल और आलू , इसके अलावा दही, वफ़ल, फ्रोजन पिज्जा, फल और सब्जियां भी मिलती हैं।
-
डिनर में भी सैनिकों को लगभग वही परोसा जाता है जो लंच में होता है। डिनर को लंच से थोड़ा सा हल्का रखा जाता है।
-
इजरायली सैनिकों को शराब पीने की मनाही है। कोई भी सैनिक ड्यूटी के दौरान या कैंप में शराब नहीं पी सकता। हालांकि इस नियम के टूटने की खबरें सेना को मिलती रहती हैं।
-
इजरायल दावा करता है कि उसके पास दुनिया की सबसे बड़ी शाकाहारी सेना है। इजरायली सेना के मुताबिक उनके 18 में से सिर्फ 1 सैनिक ही मांसाहारी है। (All Photos: IDF facebook Page)