-
कनाडाई पोर्न स्टार इसाबेल लैगेस (Isabelle Lagace) को हाल ही में पुलिस ने सिडनी से गिरफ्तार किया है। इसाबेल को सिडनी में 30 किलो कोकेन के साथ पकड़ा गया है। इसाबोल को इस अपराध के लिए 6 साल की सजा सुनाई गई है। बेहतरीन लाइफस्टाइल जीने वाली 29 साल की इसाबेल कनाडा की रहने वाली हैं। (फोटो सोर्स – फेसबुक)
वह अपनी खूबसूरती की वजह से लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं। लेकिन इस बार वह अपनी खूबसूरती नहीं बल्कि एक अपराध की वजह से सुर्खियों में बनीं हुईं हैं। दरअसल, पुलिस को इसाबेल पर शक था कि वह ड्रग्स की तस्करी करती हैं। (फोटो सोर्स – फेसबुक) -
कुछ दिन पहले जब वह सिडनी में थी तो पुलिस ने उन पर अपनी नजरें गढ़ाई हुई थी। बता दें कि कनाडाई पोर्न स्टार इसाबेल लैगेस कई देश घूम चुकी थीं और उन्हें घूमना बेहद पसंद भी था। जब वह सिडनी में थी तो पुलिस ने उन्हें लगभग 139 करोड़ के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया। इस ड्रग को वो अपने सूटकेस में ले जा रहीं थीं। (फोटो सोर्स – फेसबुक)
-
पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया कि वो ड्रग्स की तस्करी करती हैं। इसके पीछे की वजह उन्होंने काफी हैरान करने वाली बताई। अपनी खूबसूरती से करोड़ों कमाने वाली इसाबेल ने ऐसा करने के पीछे ज्यादा पैसे कमाने की चाह बताईं। (फोटो सोर्स – फेसबुक)
-
इसाबेल ने बताया कि उन पर काफी कर्जा था जिसे वो जल्द से जल्द उतारना चाहती थीं। फिलहाल उन्हें 6 साल की सजा सुनाई जा चुकी है। इसाबेल ने पुलिस को कहा कि वो उन्हें इस काम का काफी पछतावा हो रहा है। वो ये मजबूरी में कर रही थीं। (फोटो सोर्स – फेसबुक)