-
देशभर में नागरिकता संशोधन कानून और NRC को लेकर बहस चल रही है। कुछ लोग इसके सपोर्ट में हैं तो बहुत से लोग इसका विरोध कर रहे हैं। देश के कई हिस्सों में हिंसक विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं। इन सबके बीच असम में देश का सबसे बड़ा डिटेंशन सेंटर बन रहा है। गुवाहाटी से करीब 150 किलोमीटर दूर राज्य के गोवालपारा जिले में बनाए जा रहे इस डिटेंशन कैंप में घुसपैठियों को रखा जाएगा। फिलहाल असम के छह डिस्ट्रिक्ट जेलों में ही अस्थाई रूप से डिटेंशन सेंटर बनाए गए हैं। ये जेल डिब्रूगढ़, सिलचर, तेज़पुर, जोरहाट, कोकराझार और गोवालापारा में स्थित हैं। इन छह जेलों में करीब 800 घुसपैठियों को रखा गया है। बता दें कि असम में नेशनल सिटिजन रजिस्टर (NRC) तैयार कर लिया गया है। (Photos: Reuters)
-
असम में जिन लोगों के नाम NRC में नहीं आए हैं और अगर उन्हें फॉरेन ट्रिब्यूनल से भी राहत नहीं मिलता है तो उन्हें इसी डिटेंशन सेंटर में रखा जाएगा। इसके अलावा भारत में अवैध तरीके से घुसपैठ करने वाले को भी यहीं रखा जाएगा।
-
2.5 हेक्टेयर में बन रहे इस डिटेंशन सेंटर में चार मंजिला 15 इमारतें बनाई जा रही हैं। इसका काम जोरों पर चल रहा है।
-
इन 15 इमारतों में से 13 इमारतें पुरुषों के लिए होंगी जबकि 2 महिलाओं के लिए।
इस डिटेंशन सेंटर का काम पिछले साल दिसंबर महीने में चालू हुआ था। एक साल में इसका 65 फीसदी हिस्सा पूरा हो पाया है। -
46 करोड़ रुपए के खर्च से बन रहे इस डिटेंशन सेंटर में 3000 घुसपैठियों को रखने की व्यवस्था की जा रही है।
