भारतीय कप्तान मिताली राज शुक्रवार को 200 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई। छत्तीस बरस की मिताली वनडे क्रिकेट में सात शतक समेत 51 . 33 की औसत से सर्वाधिक 6622 रन बना चुकी हैं। वह अपने 200वें मैच में 28 गेंदों में नौ रन ही बना सकी । भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में 149 रन पर आउट हो गई। मिताली ने दूसरे वनडे में नाबाद 63 रन बनाये। मिताली 10 टेस्ट और 85 टी20 मैच भी खेल चुकी है। आपको बता दें सीरीज पहले ही जीत चुकी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को तीसरे और आखिरी वनडे में न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से हरा दिया है। रिकार्ड 200वां वनडे खेलने वाली कप्तान मिताली राज ने मैच से पहले ‘क्लीन स्वीप’ के लक्ष्य पर जोर दिया था लेकिन पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई उनकी टीम 149 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड ने यह लक्ष्य 29.2 ओवर में हासिल कर लिया। (All Pics- Indian express) मिताली ने मैच के बाद कहा, मुझे न्यूजीलैंड में पहली श्रृंखला जीतने की खुशी है। मुझे खुशी है कि दीप्ति और जेमिमा जैसी युवा खिलाड़ियों ने रन बनाये । गेंदबाजों ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन हम आज ज्यादा रन नहीं बना सके ।’’ हालांकि अपने 200वें वनडे में मिताली भी कोई कमाल नहीं कर सकी और 28 गेंद में नौ रन बनाकर आउट हुई। न्यूजीलैंड के लिये सूजी बेट्स ने 57 और एमी सैटर्थवेट ने नाबाद 66 रन बनाये । मिताली ने कहा, दोनों टीमों के बल्लेबाजों के लिये यह पिच काफी चुनौतीपूर्ण थी। भारतीय पुरूष टीम भी श्रृंखला के तीन मैच जीतने के बाद चौथे मैच में यहां 92 रन पर आउट हो गई थी । मिताली ने कहा, दोनों टीमों के बल्लेबाजों के लिये यह पिच काफी चुनौतीपूर्ण थी। भारतीय पुरूष टीम भी श्रृंखला के तीन मैच जीतने के बाद चौथे मैच में यहां 92 रन पर आउट हो गई थी । -
मंधाना को प्लेयर आफ द सीरिज चुना गया। तीन मैचों की टी20 श्रृंखला छह फरवरी को वेलिंगटन में शुरू होगी।
-
इससे पहले मिताली राज एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं। वह रन चेज के मामले में विराट कोहली और धोनी को भी काफी पीछे छोड़ चुकी हैं। रन चेज के मामले में मिताली का औसत 111.29 का है जो कप्तान कोहली के 96.23 और धोनी के 103.07 से काफी आगे है।
